School Winter Vacation 2024 : दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा , पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान आदि में ठंड ने अपना असली रूप दिखा दिखा दिया है. जिसके चलते लोगों को सड़कों पर वाहन चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ इन सभी राज्यों के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश ( School Winter Vacation 2024 ) की घोषणा भी कर दी है.
अधिकतर राज्यों में प्राइमरी ( नर्सरी से कक्षा 5वीं ), अपर – प्राइमरी ( कक्षा 6 से 8वीं ) और हायर क्लासेस ( कक्षा 9वीं से 12वीं ) तक सभी स्कूलों में फिजिकल क्लासेस स्थागित कर दी गई हैं.
दिल्ली में 6 जनवरी तक रहेंगे स्कूल बंद
बता दें कि दिल्ली सरकार ने राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां (School Winter Vacation 2024) जनवरी के पहले सप्ताह तक जारी कर दी हैं. यह स्कूल 1 जनवरी से लेकर 6 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश में रहेंगे. जिसके बाद 7 जनवरी 2024 को रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे और 8 जनवरी 2024 को उनके निर्धारित समय पर स्कूल खोले जाएंगे.
यूपी में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेंगे स्कूल बंद?
बात करें दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा , ग्रेटर नोएडा समेट पूरे यूपी के स्कूलों की तो स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों (School Winter Vacation 2024) की तारीख 31 दिसंबर 2023 से लेकर 14 जनवरी 2024 तक तय की गई है. जिसके बाद 15 जनवरी 2024 को स्कूल अपने निर्धारित समय पर खोले जाएंगे.
इसके अलावा हरियाणा में 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे जिसके बाद 16 जनवरी 2024 को वह समय अनसार खोले जाएंगे. राजस्थान में आधिकारिक रूप से अपडेट किया गया है कि 24 दिसंबर को स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां ( School Winter Vacation 2024 ) शुरू हो जाएंगी जो 5 जनवरी 2024 तक रहेंगी. वहीं हिमाचल प्रदेश में 1 जनवरी से स्कूलों में विंटर वेकेशन रहेगा. तो वहीं पंजाब में 24 दिसंबर से सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी जो 31 दिसंबर 2024 रहेंगी.