Ayodhya PM Modi Live: श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

अयोध्या राम मंदिर

अयोध्या। यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी यानी आज भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हो रहा है. करीब 500 सालों के बाद यह शुभ बेला आई है, जब राम लला अपने मंदिर में हैं. पूजा कार्यक्रम के मुख्य यजमान बने पीएम मोदी साधु-संतों द्वारा बताए गए सभी नियम-कानूनों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं. आज उन्हीं के हाथों से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होगा.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 02.50: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन समाप्त हो गया हो गया है. अब वो कुबेर की टीला दर्शन करने के लिए गए.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 02.15: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बाद प्रधानमंत्री मोदी संबोधन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हमारे राम आ गए हैं. सदियों की प्रतिक्षा के बाद राम आ गए हैं. सदियों के अनगिनत बलिदान और त्याग के बाद हमारे राम आ गए हैं.  मैं अभी गर्भगृह में ईश्वरीय चेतना का साक्षी बना हूं.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 02.08: भागवत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने तप किया है अब हमे तप करना है. हमको सारे कलह को विदाई देनी होगी. छोटे-छोटे विवादों को लेकर लड़ाई करने की आदत छोड़नी पड़ेगी.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 02.00:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ मोहन भागवत लोगों को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, आज का आनंद शब्दों में नहीं किया जा सकता. आज अयोध्या में रामलला के साथ भारत का स्व लौट आया है. ऐसे समय मे आपके उत्साह और आनंद का वर्णन कोई नहीं कर सकता.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 01.55: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘मंदिर वहीं बना है, जहां बनने का संकल्प लिया गया था. भाग्यवान है हमारी ये पीढ़ी जो इस पावन क्षण के साक्षी बन रहे हैं.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 01.50: मंदिर प्रांगण में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लोगों को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मन भावुक है, निश्चित रूप से आप सब भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा लगता है, कि त्रेतायुग है.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 01.32: मंदिर के प्रांगण में प्रधानमंत्री मोदी, आएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद हैं. इस दौरान सीएम योगी ने अयोध्या राम मंदिर की चांदी मूर्ति प्रधानमंत्री और आरएसएस प्रमुख को भेंट की.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 01.25: प्राण प्रतिष्ठा की पूजा के बाद प्रधानमंत्री मोदी गर्भगृह से बाहर निकलकर दर्शकदीर्घा पहुंच गए. यहां पर प्रधानमंत्री के आते ही जय श्री राम के नारे लगने शुरू हो गए. सभी अतिथीगण अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. मंत्रोचार से उनका स्वागत किया जा रहा है.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 01.15: प्रधानमंत्री मोदी ने साधु-संतों को अंगवस्त्र प्रदान किया, इसके बाद भगवान श्री राम की बाल रूपी प्रतिमा की उन्होंने चक्कर लगाया और अंत में प्रभु के सामने दंडवत प्रणाम किया.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 01.07:  मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने उनकी आरती उतारी. भगवान के मूर्ति में उनके 5 वर्ष के बाल रूप की झलक है. इसके बाद से अब श्री राम के दर्शन करने लिए मंदिर सभी के लिए खुल गया है.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 12.50: पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हुई. इसके बाद रामलला के मूर्ति की पहली झलक सामने आई है. आज के दिन पूरा देश राममय हो चुका है.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 12.40: शुभ मुर्हूत में प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद गर्भगृह में भगवान की आरती की जा रही है. साधु संतों के मौजूदगी में पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख और सीएम योगी की मौजूदगी में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हुआ.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 12.32: राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की पूरी हो चुकी है. प्राण प्रतिष्ठा की पूजा 84 सेकंड के अल्प शुभ मूर्हुत में पूरी हुई  है. मुख्य यजमान पीएम मोदी के मौजूदगी में ये संप्नन हुआ.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 12.26: नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में पीएम मोदी, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद हैं. वहीं प्रांगण में मौजूद मेहमानों द्वारा लगातार जय श्री राम का उद्घोष किया जा रहा है.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 12.22: श्री राम जन्मभूमि के नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री मोदी और मोहन भागवत हैं. यहां पर साधु-संतों के मंत्रोंचार से पूजा अर्चना की जा रही है. इसी बीच 84 सेंकड के मंगल क्षण में प्राण प्रतिष्ठा होगी.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 12.18:  मंडप में पीएम मोदी आरएएस प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्य पाल आनंदीबेन पटेल मौजूद थे. मंदिर के मंडप में संकल्प और अनुष्ठान के बाद अब वो गर्भगृह में रामलला के पास पहुंच चुके हैं. यहां पर कुछ सेंकड के शुभ मुर्हूत के दौरान प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 12.13: प्रधानमंत्री मोदी प्राण प्रतिष्ठा के लिए संकल्प ले रहे हैं. पीएम मोदी पिछले 11 दिनों से तपस्या कर रहे हैं. मंडप में पीएम मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद हैं.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 12.10: मंदिर परिसर में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर के मंडप में प्रवेश कर चुके हैं. यहां पर पूजा अर्चना की शुरुआत होगी. यहां पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अलावा कई बड़े साधु-संत मौजूद हैं.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 12.05: रामलला के मंदिर प्रांगण में श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपय राय लोगों को संबोधित कर रहे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी पैदल चलकर मंदिर परिसर की आ रहे हैं. उनके आगमन पर शंखनाद से स्वागत किया जा रहा है.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 12.00: अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के मौके पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. काशी में उत्साह का माहौल है. यहां पर गंगा घाट पर नाविकों की अनूठी पहल शुरू की है. इसके अंतर्गत यहां पर पर्यटकों को फ्री नौका विहार कराया जा रहा है.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 11.55: आज भारतीय विरासत और संस्कृति को बढ़ाने की दिशा में बहुत बड़ा कदम माना जा रहा है. हर किसी के मन में आज राम के प्रति आस्था और भी ज्यादा बढ़ गया है. 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम का आगमन हुए है. ये भारत इतिहास का बहुत बड़ा कदम माना जा रहा है.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 11.50: अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी पहुंचें हैं. यहां पर कई बड़ी हस्तियां पहुंच चुकी हैं. जल्द ही मुख्य यजमान नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा पूजा की शुरुआत करेंगे.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 11.44: केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह अयोध्या नहीं आए हैं. वो नई दिल्ली स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 11.38: सोनू निगम के बाद राम मंदिर परिसर में मशहूर गायक शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. वो राम भजन गा रहे हैं. इससे पहले सोनू निगम ने ‘राम सिया राम…’ गाने की प्रस्तुति दी थी.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 11.35: प्रधानमंत्री मोदी का काफिल मंदिर परिसर की तरफ  आ गया है. पीएम मोदी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पूजा के मुख्य यजमान हैं. उनके हाथों आज मंदिर का उद्घाटन होगा.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 11.32:  प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुर्हूत सिर्फ 84 सेकंड का है. इसकी शुरुआत 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड से शुरू होगा और 12 बजकर 30 मिनट 32 मिनट पर खत्म होगा. इसी बीच पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा का पूजा करेंगे.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 11.25: प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही मंदिर परिसर में पहुंचने वाले हैं. उनसे पहले यहां पर सभी मेहमानों का आगमन हो चुका है. इसी बीच मशहूर गायक सोनू निगम अपने गाने की प्रस्तुति दे रहे हैं. सोनू निगम राम सिया राम गाने की प्रस्तुति दे रहे हैं. गाने की प्रस्तुति के बाद उन्होंने जय श्री राम उद्घोष किया.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 11.16: अयोध्या में कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्ण भी पहुंचे हैं. इस खास अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सनातन के शासन और राम राज्य की पुनः स्थापना है, सदियों के बलिदान और संघर्ष के बाद ये शुभ अवसर आया है.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 11.15: प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनने के बनने के लिए देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे एवं बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जीयो के अध्यक्ष आकाश अंबानी भी अयोध्या आ गए हैं.  दक्षिण भारत से भी बड़े-बड़े हस्तियां आ रही हैं. इसमें मेगास्टार रजनीकांत, अभिनेता चिरंजीवी और राम चरण भी अयोध्या पहुंचे हैं. अयोध्या में सभी तरफ राम नाम का उद्घोष हो रहा है. मंदिरों के घंटियों के आवाज से अयोध्या नगरी गूंज रही है.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 11.09:  अयोध्या में इस पावन अवसर पर कई बड़े-बड़े हस्तियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. यहां पर एलजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि, राम भक्तों द्वारा देखा गया सपना आज पूरा हो गया…इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री को ढेरों बधाई, आज के कलयुग में ये एक त्रेतायुग की शुरुआत है.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 11.04:  राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे यहां पर पहुंच चुके हैं. इन हस्तियों मं रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और राजकुमारी हिरानी मंदिर परिसर में पहुंच चुके हैं.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 10.59: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भागीदार बनने के लिए देश विदेश से करीब 8000 मेहमानों को न्यौता दिया गया है. इस बड़े आयोजन का साक्षी बनने के लिए अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े हस्ति यहां पर पहुंच चुके हैं.

 

Ayodhya Ram Mandir Live 10.50: प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. जल्द ही वो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या राम मंदिर पहुंच जाएंगे.

Exit mobile version