Simple Om Mehndi Design : महाशिव रात्रि के इस खास पर्व पर, अपने हाथों पर बनाएं ये खूबसूरत सिंपल मेंहदी के डिजाइन

Simple Om Mehndi Design

Simple Om Mehndi Design : महाशिव रात्रि का महापर्व आने वाला है. जो सभी शिव भक्तों के लिए बेहद ही खास होगा. इस दिन सबी सुहागिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगी. वहीं कुंवारी कन्याएं ( Simple Om Mehndi  ) अच्छे वर के लिए यह व्रत रखेंगी. इस पर्व पर सोलह श्रृंगार के अलावा हाथों में मेंहदी लगाने की खास प्रथा होती है. अगर आप भी महाशिव रात्रि को व्रत रखना चाहती हैं, तो इस खास दिन के लिए इन खूबसूरत मेंहदी के डिजाइन को जरूर ट्राई करें.

ओम और मंत्र वाली मेंहदी

अलग – अलग त्योहारों के मुताबिक हाथों पर मेहंदी लगाई जाती है. ठीक उसी तरह से इस बार महाशिव रात्रि पर आप अपने हाथों पर ओम और शिव मंत्र वाला मेहंदी का डिजाइन बनाएं. जो बेहद ही खूबसूरत लगेगा.

नंदी और ओम नम: शिवाय मेंहदी

इसके अलावा आप शिवजी के प्यारे नंदी का भी मेंहदी डिजाइन ( Simple Om Mehndi  ) बनवा सकती हैं, जिसमें ओम नम: शिवाय मंत्र लिखा हो.

शिव त्रिशूल

Simple Om Mehndi Design
Simple Om Mehndi Design

आप चाहें तो शिव त्रिशूल वाली मेहंदी डिजाइन बना सकते हैं, इसको और खूबसूरत बनाने के लिए बाद साथ में डमरू बना सकते है.

शिवलिंग वाला मेंहदी का डिजाइन

आप महाशिव रात्रि ( Simple Om Mehndi ) के इस खास मौके पर शिवलिंग वाला मेंहदी का डिजाइन बना सकती हैं. यह काफी खूबसूरत लगेगा. आप इसके साथ शिव मंत्र लिख सकती हैं. वरना त्रिशूल और डमरू बना सकती हैं.

ये भी पढ़ें : Trending News : मैं बच्चे फ्री में पैदा नहीं करूंगी… महिला ने प्रेग्नेंट होने के लिए पति से की 3 करोंड़ रुपये की मांग

Exit mobile version