साउथ एक्ट्रेस Nayanthara ने जय श्री राम लिखकर सोशल मीडिया पर मांगी माफी, फिल्म अन्नापूर्णानी के चलते आई थीं विवादों में

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में लेडी सुपरस्टार के नाम से मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) इन दिनों विवादों में चल रही हैं, उनके विवादों में आने का कारण फिल्म अन्नापूर्णानी है।

Nayanthara

नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में लेडी सुपरस्टार के नाम से मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) इन दिनों विवादों में चल रही हैं, उनके विवादों में आने का कारण फिल्म अन्नापूर्णानी है। इस फिल्म को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। फिल्म में हिंदुओं की धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले दृश्यों ने जनता के बीच गुस्से को पनपा दिया था, जिसके बाद इस फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता चला गया।

Annapoorani
Annapoorani

भगवान राम को मांसाहारी बताने वाली ये फिल्म विद्रोह के चलते नेटफ्लिक्स से भी हटा दी गई है। विवाद इतना बढ़ गया था कि फिल्म के मेकर्स और कास्ट पर FIR तक दर्ज करा दी गई थी। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगने के बाद अब सोशल मीडिया पर नयनतारा (Nayanthara) ने माफी मांगते हुए एक लंबा पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, इस नोट की शुरुआत उन्होंने जय श्री राम लिखकर की है। इसके बाद नयनतारा ने लिखा, मैं ये नोट काफी भारी मन से लिख रही हूं।

ये भी पढ़ें :- क्या अभिनेता धर्मेंद्र की बेटी Esha Deol पति भरत तख्तानी से लेने वाली है तलाक सोशल मीडिया पर फैली दोनों के अलग रहने की ख़बरें!

मेरी फिल्म अन्नपूर्णानी (Nayanthara) न सिर्फ एक फिल्म है बल्कि ये लोगों को अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट भी करती है। हम इस फिल्म के जरिए एक पॉजिटिव मैसेज देना चाहते थे, लेकिन अनजाने में हमने कुछ लोगों को आहत कर दिया। मेरा या मेरी टीम का ऐसा कोई मकसद नहीं था कि हम लोगों को तकलीफ पहुंचाए। मैं खुद भी वह इंसान हूं जो भगवान को मानती है। मैं भगवान की पूजा करती हूं, मंदिर जाती हूं। इसलिए ये आखिरी चीज होगी जो मैं करूंगी। मैंने जिन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं। पिछले दो दशक के फिल्मी करियर में मेरा मकसद सिर्फ और सिर्फ पॉजिटिविटी फैलाना रहा है।

Exit mobile version