कोलकाता। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने अपना शुरूआती 4 विकेट 24 रनों पर गंवा दिया था. लेकिन अब क्लासेन और डेविड मिलर के बीच बड़ी साझेदारी हो रही है. अगर साउथ अफ्रीका को यहां से एक बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो ये साझेदारी और बड़ी होनी चाहिए, वहीं ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट की तलाश है.
टीम को जल्दी लगे शुरुआती 4 झटके
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम को पहला झटका 1 रन पर और दूसरा झटका 8 रन पर वहीं टीम ने अपने शुरुआती 4 विकेट 24 रन पर गंवा दिए हैं. कोलकाता के ईडन गार्डन में अभी बारिश हो रही है और इसके कारण मैच रूक गया था, लेकिन फिर शुरु हुआ तो टीम संभलती हुई नजर आई और क्लासेन और मिलर के बीच साझेदारी पनप रही है.
ये भी पढ़ें :- विदेशी सरजमीं पर देसी अंदाज में Priyanka Chopra ने मनाई दिवाली
अवसर की तलाश में ऑस्ट्रेलिया
अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो कप्तान पैट कमिंस ने अपने गेंदबाजों को बहुत ही अच्छे से उपयोग किया. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 2 सफलता और जोस हेजलवुड को सफलता मिली. वहीं तीसरे गेंदबाज पैट कमिंस ने अब तक एक ओवर डाला, जिसमें उन्होंने 12 रन खर्च किए. अब यहां से साउथ अफ्रीका को खेल में वापसी के लिए एक बड़े साझेदारी की जरूरत है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द विरोधी टीम के सभी विकेट चटकाना चाहेगी.
फाइनल में पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार 70 रनों से जीत दर्ज की है. इस जीत में भारत के सभी खिलाड़ियों का योगदान है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दी. इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बल्ले से शानदार शतक निकला और फिर गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिला दी.