नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की लक्षद्वीप यात्रा इस समय पूरे दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. दुनिया भर में पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के दौरान ली गई तस्वीरों को शेयर किया जा रहा है. इसी बीच मालदीव के राजनेताओं द्वारा ऐसा बयान दिया गया, जो उनके संकुचित दिमाग को दर्शा रहे हैं और अब सोशल मीडिया पर बायकॉट मालदीव (BoycottMaldives) भी ट्रेंड करने लगा. दरअसल पीएम मोदी के लक्षद्वीप यात्रा से मालदीव की सत्ताधारी पार्टी के नेता घबरा गए और उनको अपने टूरिज्म इंड्रस्टी पर खतरा मंडराते हुए दिखने लगा. इससे वहां के नेता बौखला गए हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar: लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फैसला तय! जानिए किस पार्टी के खाते में ज्यादा नंबर
खूबसूरती के लिहाज से मालदीव को टक्कर दे रहा लक्ष्यदीप
पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद से मालदीव की टेंशन बढ़ गई है. दरअसल मालदीप को खूबसूरती के लिहाज से हमारा लक्षद्वीप टक्कर देता नजर आ रहा है. अब इस यात्रा को लेकर भारतीय खुलकर बात कर रहे हैं. लोगों के बीच ये चर्चा है कि लाखों रुपए खर्चा करके मालदीव जाने से अच्छा है कि वो लक्षद्वीप में यात्रा करने के लिए जाए. अब इन बातों को सुनकर मालदीव के नेताओं को मिर्ची लगनी शुरु हो गई. वे भारतीयों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी करनी शुरु कर दी है.
ये ट्वीट करके जाहिद रमीज आए लोगों के निशाने पर
बता दें कि मालदीव की सत्तारुढ़ पार्टी प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के राजनेता जाहिद रमीज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीयों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी की है. इसके बाद से मालदीप भारतीय नागरिकों के निशाने पर आ गया हैं. दरअसल जाहिद रमीज ने पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा का वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा कि, यह एक अच्छा कदम है, लेकिन कॉम्पिटीशन करने का विचार भ्रामक है, दरअसल वो लोग हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विस को कैसे प्रदान कर सकते हैं? वो इतने साफ कैसे हो सकते हैं, सबसे बड़ी दिक्कत कमरों से आने वाली गंध है.
यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir