इस्लामाबाद समेत जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके

आज मंगलवार 20 अगस्त की सुबह जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लगातार 2 भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। इन झटकों से लोगों में अफरातफरी मच गई।

आज मंगलवार 20 अगस्त की सुबह जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लगातार 2 भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। इन झटकों से लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए और अपने करीबियों से संपर्क कर उनकी खैरियत जानने लगे। अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, बारामूला में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 दर्ज की गई। इस्लामाबाद, पाकिस्तान में भी झटके महसूस किए गए।

स्थानीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पहला भूकंप (Earthquake) सुबह 6:45 बजे आया। इसके कुछ ही मिनट बाद दूसरा झटका भी महसूस हुआ। पहला भूकंप 34.37 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर आया। दूसरा भूकंप 4.9 तीव्रता का था, जो सुबह 6:52 बजे आया। दोनों झटकों का केंद्र बारामूला था।

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा बनाए गए भूकंपीय जोनिंग मैप के अनुसार, भारत को भूकंप (Earthquake) के खतरे के आधार पर चार जोन में बांटा गया है। इनमें जोन 5 सबसे अधिक जोखिम वाला है, जबकि जोन 2 सबसे कम जोखिम वाला है। कश्मीर घाटी और डोडा जिले के सभी इलाके जोन 5 में आते हैं, जबकि बाकी जिले जोन 4 में हैं। साल 2005 में जम्मू-कश्मीर में 7.6 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया था, जिसने भारी तबाही मचाई थी। यह तबाही सीमावर्ती गांवों बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में हुई थी।

ये भी पढ़ें :- तख्तापलट के बाद Sheikh Hasina की और बढ़ी मुश्किलें 3 केस में हुआ मुकदमा दर्ज

आपको बता दें, हाल ही में रूस में भी एक भूकंप (Earthquake) आया था। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) ने बताया था कि शनिवार को रूस के कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट पर 7.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसकी गहराई 51 किलोमीटर थी। भूकंप के तुरंत बाद सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया था। यूएस नेशनल सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने सुनामी वॉर्निंग अलर्ट जारी किया था।

Exit mobile version