नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तीन मैचों की टी-20 सीरीज खत्म हुई है. इसमें टीम इंडिया की तरफ से कई बल्लेबाजों ने बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने जून में होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी टी-20 विश्व कप में अपनी दावेदारी ठोक दी है. इन युवा क्रिकेटर्स में शिवम दूबे, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल जैसे प्लेयर के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2024 : हार्दिक पांड्या का मुंबई इंडियंस में जाने पर मोहम्मद शमी का तंज, कोई फर्क नहीं पड़ता
टीम इंडिया के इन प्लेयर्स ने ठोकी दावेदारी
हाल ही भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई. इस टी-20 सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम कर लिया है. इस श्रृखंला में भारत के कई युवा खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. कई युवा प्लेयर हैं जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और आगे जून में होने वाले टी-20 विश्व कप के अपनी दावेदारी और भी ज्यादा मजबूत कर दिया है.
शिवम दुबे
तीन मैचों की टी-20 में शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है. इन्होंने इस श्रृखंला में सबसे ज्यादा 124 रनों की पारी खेली. इनके नाम 2 अर्धशतक भी है. तेज-तर्रार बल्लेबाजी के साथ शिवम दुबे गेंदबाजी भी कर लेते हैं, इन्होंने अफगानिस्तान के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
रिंकू सिंह
पिछले कुछ दिनों से रिंकू सिंह भारतीय टी-20 क्रिकेट की सबसे बड़ी जरूरत बन गए हैं. इन्होंने अब तक 15 टी-20 इंटरनेशन मुकाबले खेले हैं, जिसमें 89 की शानदार औसत से 176.23 के स्ट्राइक रेट के साथ 356 रन बना दिए हैं.
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल भारत के लिए ताबड़तोड़ शुरुआत करने वाले क्रिकेटर हैं. शुरुआती पॉवरप्ले में ये जिस निडरता के साथ विरोधी गेंदबाजों का सामना करते हैं, वो देखने लायक होता है. वर्ल्ड कप में यशस्वी जायसवाल भारत के लिए एक्स प्येयर साबित हो सकते हैं.
यह भी देखें- Swami Avimukteshwaranand Saraswati Interview : जगद्गुरु शंकराचार्य Ayodhya जाने के लिए हुए राजी |