Sunrisers Hyderabad का एलिमिमेटर इतिहास रहा है सबसे अच्छा, क्या आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स इस बार दिखा पाएंगी कुछ खास कमाल?

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अपना इंडा गाढ़ा हुआ है। तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स बनी हुई है और चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है।

नई दिल्ली: भारत समेत कई देशों में पसंद की जाने वाली लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2024 का 17वां सीजन अब अपने खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है। इस टूर्नामेंट के सभी 70 मैच खत्म हो चुके हैं और अब प्लेऑफ की चार टीमें भी तय हो चुकी है। प्लेऑफ की इन टीमों में पहले नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स काबिज है तो, वहीं दूसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अपना इंडा गाढ़ा हुआ है। तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स बनी हुई है और चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है।

अब आप ये समझ लीजिए। प्लेऑफ में जानें वाली किन दो (Sunrisers Hyderabad) टीमों को ज्यादा फायदा मिलता है। प्लेऑफ में जाने के बाद टॉप-2 टीमों को फाइनल तक पहुंचने के लिए दो मौके मिलते हैं, वहीं तीसरे और चौथे नंबर की टीमों को एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होता है। एलिमिनेटर टीम को खिताब जीतने के लिए प्लेऑफ में एंट्री करते ही लगातार तीन मैच जीतने होते हैं। अगर ये सब करने में कोई टीम कामयाब होती है, तब उन्हें जाकर कहीं खिताब मिलता है। इससे समझ आ ही जाता है कि एलिमिनेटर खेलने वाली टीम के लिए खिताब जीतना कितना मुश्किल हो जाता है।

आईपीएल के अब तक के इतिहास में सिर्फ एक बार ही ऐसा हो पाया है, जिसमें एलिमिनेटर मैचों को जीतकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया हो। ये रिकॉर्ड अब तक सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)  के नाम ही है। साल 2011 में क्वालिफायर और एलिमिमेनेटर वाला सिस्टम शुरू हुआ था। इसके बाद अब तक हैदराबाद ही वो टीम रही है, जिसने एलिमिनेटर जीतने के बाद खिताब अपने नाम किया था। हैदराबाद ने इस रिकॉर्ड को साल 2016 में अपने नाम किया था। उस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर थे। साल 2016 में हैदराबाद ने पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था। उस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 22 रनों से शिकस्त दी थी।

ये भी पढ़ें :- जीत के साथ आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बनी Sunrisers Hyderabad

अब देखना ये होगा आईपीइल के सीजन 17 में कौन सी टीम इस कारनामें को करने में कामयाब हो पाती है। ये तो इस लीग के बचे मुकाबलों को देखकर ही पता लग पाएगा। फिलहाल अब तक तो ये उपलब्धि सनराइजर्स हैदराबाद के ही नाम है।

Exit mobile version