Suraj Pal Ammu ने BJP प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ खोला मोर्चा, महिलाओं को लेकर की थी टिप्पणी

suraj-pal-ammu-opened-front-against-bjp-candidate-kangana-ranaut-had-commented-about-women

Suraj Pal Ammu on Kangana Ranaut: लोकसभा चुनाव के आखिरी यानी सातवें चरण में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट (Mandi Lok Sabha Seat) पर भी वोटिंग होगी। 1 जून को मंडी में 7वें चरण का मतदान होगा। यहां से बीजेपी की प्रत्याशी और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मैदान में हैं, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह इनके सामने खड़े गहैं। दोनों कैंडिडेट्स के बीच जुबानी जंग भी जारी है। इस बीच कंगना द्वारा विक्रमादित्य की निजी जिंदगी को लेकर की गई टिप्पणी पर करणी सेना के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू (Suraj Pal Ammu) ने आपत्ति जताई है।

धर्मशाला में मीडिया से बातचीत के दौरान अम्मू ने कहा कि “मैं अभी कंगना जी का स्टेटमेंट सुन रहा था। जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कंगना रनौत कर रही हैं। मुझे उस पर आपत्ति है। मुंबई में जगह कंगना रनौत को उद्धव ठाकरे के लोगों ने मुंबई के धमकी दी थी। तो करणी सेना ने उनकी सुरक्षा के लिए हजारों करणी सैनिकों शिवसेना के खिलाफ खड़ा कर दिया था। कारण यह था कि वह हिंदुस्तान की बेटी हैं। अच्छी एक्ट्रेस हैं लेकिन उनके बारे में शिवसेना ने अभद्र टिप्णी की तो करणी सेना ने उनका समर्थन किया।”

‘बहन-बेटियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर करणी सेना को आपत्ति’

अम्मू ने कहा, ”लेकिन वही कंगना रनौत आज उस परिवार और महिला के बारे में टिप्पणी कर रही हैं तो करणी सेना को आपत्ति है। ये फिल्मों वाला सीन नहीं है कि नकली घोड़े पर दौड़ रही हैं और फिल्म में अच्छा दिख रहा है। चुनावी रण क्षेत्र है। देवभूमि हिमाचल है। यहां के लोग अच्छे हैं, सीधे हैं और महेनतकश लोग हैं। यहां पर अगर कोई अभद्र भाषा का उपयोग करता है तो जनता यहां की जागरूक है। शांत लोग हैं, प्यारे लोग हैं, मीठे लोग हैं। अगर वहां जबरदस्ती उन परिवारों, बहन, बहू और बेटियों के खिलाफ कोई अभद्र टिप्पणी करता है तो सूरज पाल अम्मू और करणी सेना को आपत्ति है।”

विक्रमादित्य के निजी जीवन पर की थी टिप्पणी

गौरतलब है कि बीते दिनों बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा सिंह के बयान पर बिफरते हुए कहा था कि “उन्हें ज्यादा तवज्जो देना नहीं चाहिए क्योंकि वे हार रहे हैं। लेकिन शहजादे के बारे में मैं यह जानती हूं कि उन्हें महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता।” इस दौरान कंगना ने विक्रमादित्य के निजी जीवन को लेकर भी टिप्पणी की थी।

यह भी पढ़ें : Shahjahanpur: BJP विधायक ने पेंसिल से किया सड़क का पोस्टमॉर्टम, अपनी ही सरकार पर दागे सवाल

Exit mobile version