नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने (Suryakumar Yadav) के बाद हाल ही में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को उसी के घर में हराकर 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। साल 2024 भारतीय टीम के लिए बेहद खास रहा है। एक लंबे अरसे के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी की बड़ी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही, तो वहीं जीत की इस लय को जारी रखते हुए जिम्बाब्वे में भी युवा खिलाड़ियों का वही प्रदर्शन देखा गया।
इतना ही नहीं इसी साल इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम (Suryakumar Yadav) को हराकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटरों ने इस खिताब पर भी अपना कब्जा किया। इन सभी जीतों को देखकर अब लगता है टीम इंडिया जीत की भूखी हो गई है। इन सभी टूर्नामेंटों को जीतने के बाद अब भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के की तैयारी में जुटी हुई है। इस दौरे पर भारतीय टीम 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इस टूर्नामेंट में पहले टी20 के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद वनडे मैचों को खेला जाएगा। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है लेकिन इंडियन स्कवॉड का ऐलान अभी नहीं किया गया है।
इस दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का ऐलान आज या कल किया जा सकता है! लेकिन इस बीच एक बात जो सबके जहन में घूम रही है वो है कि इस टूर्नामेंट के लिए किस खिलाड़ी को कप्तानी का कार्यभार सौंपा जाएगा। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले ही संन्यास ले चुके हैं, तो ऐसे में किस को श्रीलंका दौरे की कमान सौंपी जाए इस बात पर सभी का ध्यान अटका हुआ है लेकिन इस दौरे से जुड़ी अब नई अपडेट में ये बात सामने आ रही है कि भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर यह जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंप सकते हैं!
अगर ऐसा होता है तो हार्दिक पांडया श्रीलंका दौरे पर कप्तानी करते हुए नज़र नहीं आएंगे। वहीं बात अगर इन दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी को लेकर करें तो, हार्दिक पांडया और सूर्यकुमार यादव दोनों ही टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं। पांडया ने अब तक 16 टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया की बतौर कप्तान कमान संभाली है।
ये भी पढ़ें :- जश्न मनाना Yuvraj Singh हरभजन सिंह को पड़ा महंगा, अब लगाने होंगे पुलिस स्टेशन के चक्कर!
इन मुकाबलों में टीम इंडिया 10 मैचों में जीत और 5 में हार का सामना कर चुकी है। इस आंकड़े में एक मुकाबला टाई रहा है। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 7 टी20 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है, जिनमें टीम को 5 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है।