नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई. सीरीज को टीम इंडिया ने शानदार ढंग से अपने नाम कर लिया है. इस श्रृखंला में भारतीय क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर थी. उन्होंने पूरे सीरीज शानदार ढंग से अपने क्रिकेट का मुजायरा पेश किया. इसी का फल रहा रहा कि सूर्यकुमार यादव ने दुनिया की सबसे मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी-20 सीरीज 4-1 से मात दिया.
आगामी सीरीज से अपना बेस्ट प्लेइंग-11 तलाशेगा भारत
भारत की शानदार जीत का सबसे बड़ा श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव को जाता है. उन्होंने अपने प्रभावी खेल से सबको चौंका दिया. अब इनका इनाम उनको आगे के मैचों में भी मिल सकता है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आगामी टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का नेतृत्व करते रहेंगे. इसके अलावा भारत आगामी सीरीज से अपना बेस्ट प्लेइंग-11 तलाशने की कोशिश भी करेगा.
यह भी पढ़े – Election: तीन बड़े राज्यों में आते हुए दिखाई दे रही है बीजेपी, जबकि के एक में कांग्रेस
आखिरी मैच को 6 रनों से जीती टीम इंडिया
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इस श्रृखंला को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम कर लिया है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर यानी रविवार के दिन खेला गया. इस नजदीकी मुकाबले को भारतीय क्रिकेट टीम ने 6 रनों से अपने नाम किया. इस श्रृखंला के जीत के साथ ही भारत ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल का दुख थोड़ा कम किया.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने 4-1 से गंवाई टी-20 श्रृखंला
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना दिए. हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेटे नुकसान पर 154 रन पर ही सिमट गई और इस सीरीज लको 4-1 से गवां दिया.