नई दिल्ली: तो लो भइया आखिर वो हो ही गया, जिसका सभी क्रिकेट प्रेमी काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। अमेरिकी पिचों पर शुरु हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लगभग सभी मुकाबलों में क्या छोटी और क्या बड़ी सभी टीमें बड़ा स्कोर बनाने के लिए जूझती हुई नज़र आ रही थी, लेकिन सेंट लूसिया के स्टेडियम में वो मंजर आखिरकार देखने को मिल ही गया, जिसका काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा था। जी हां एक बार फिर से वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने अपनी ताकत का नमूना सभी टीमों को दिखा दिया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में वेस्टइंडीज ने इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर कई टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। अफ़ग़ानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सेंट लूसिया के मैदान पर खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर इस टी20 विश्व कप का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों के इस खेल में 218 रन बनाकर 104 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।
बता दें, ये स्कोर इस टूर्नामेंट का तो सबसे बड़ा स्कोर रहा ही साथ ही इस टूर्नामेंट के इतिहास में वेस्टइंडीज का भी बनाया सबसे बड़ा स्कोर था। इस शानदार मुकाबले (T20 World Cup 2024) के हीरो रहे वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन। निकोलस ने बल्ले से ऐसा तूफान उठाया, जिसमें अफ़ग़ानिस्तान के सभी गेंदबाज महज दर्शक बनकर देखते रह गए। 53 गेंदों में 98 रन बनाकर निकोलस पूरन ने टीम को बड़ी जीत दिलाई। 184 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में पूरन ने 8 छक्के और 6 चौके लगाए। इसके साथ ही 98 रनों की पारी निकोलस पूरन के टी20 इंटरनेशनल करियर का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा।
ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज Lockie Ferguson ने बना डाला ये विश्व रिकॉर्ड, बड़ी-बड़ी टीमों का कोई खिलाड़ी नहीं है आस-पास
218 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम महज 114 रनों पर ही सिमट गई और 104 रनों के बड़े अंतर से हार गई। निकोलस पूरन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। पूरन वेस्टइंडीज की तरफ से टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने। पूरन ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। निकोलस पूरन ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में 8 छक्के लगाए। इससे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके कुल 128 छक्के हो गए हैं। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के लगाए गए 124 छक्को के रिकॉर्ड से पूरन अब आगे निकल गए हैं। अपनी इस पारी से निकोलस पूरन ने भारत, आस्ट्रलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।