नई दिल्ली: साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने के बाद टीम इंडिया अब केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल मैच के लिए शुक्रवार को बारबाडोस पहुंच चुकी है।
बीते गुरुवार यानी 27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में (T20 World Cup 2024) इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर भारतीय टीम ने इस बड़े इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। वहीं इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम अफ़ग़ानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
इस बार के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। सात प्वाइंट्स के साथ ग्रुप A की श्रेणी में टीम इंडिया सबसे ऊपर पर रही है। कप्तान रोहित शर्मा की टीम अब 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से आईसीसी ट्रॉफी के लिए भारत के सूखे को खत्म करने और दक्षिण अफ्रीका में 2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के बाद से अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी।
वहीं बात अगर इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर करें तो, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंदों में 92 रनों की आतिशी पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ भी आक्रामक बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने 57 रन बनाए। इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ने कप्तान का साथ बखूबी निभाते हुए 47 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने भी छोटी मगर अहम 23 रनों की पारी खेली। रवींद्र जडेजा के नाबाद 17 रन की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 171 का स्कोर बनाया।
ये भी पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी David Warner अब मैदान पर खेलते हुए नहीं आएंगे नज़र, टीम की हार के बाद लिया संन्यास
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम सिर्फ 103 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 15 गेंदों पर 21 रन की शानदार पारी खेली। टीम इंडिया को मिली इस जीत के बाद अब सबकी निगाहें साउथ अफ्रीका के साथ 29 जून को होने वाले फाइनल मुकाबले पर है।