नई दिल्ली: बीते शुक्रवार यानी 21 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में एक और शानदार मुकाबला देखने को मिला। ग्रॉस आइलेट के डैरी सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। टूर्नामेंट के इस शानदार मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 7 रनों से शिकस्त दी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। एडेन मार्करम की अगुआई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर-8 मैच में इंग्लैंड को सात रन से हराकर मौजूदा टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल की तरफ एक कदम और बढ़ा दिया है।
एडेन मार्करम ने मैच में शानदार मैच (T20 World Cup 2024) जिताऊ प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की जमकर तारीफ की। मार्करम ने मैच के बाद कहा, पिछले तीन ओवरों में हमारे खिलाफ बहुत कुछ था, लेकिन गेंदबाज़ों के पास अच्छी योजनाएं थीं। क्विनी डी कॉक ने पिछले दो मैचों में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं बात अगर इस मुकाबले को लेकर करें तो, इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
क्विंटन डी कॉक ने 38 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 65 बनाएं, जिनमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। डी कॉक के बाद साउथ अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर ने 28 गेंदों पर 43 रनों की शानदार पारी खेली। मिलर की इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए तीन विकेट लिए। मोईन अली और आदिल राशिद ने भी अपने-अपने स्पेल में एक-एक विकेट हासिल किया।
जवाब में इंग्लैंड की टीम की तरफ से हैरी ब्रुक ने 37 गेंदों पर 53 रनों की शानदार पारी खेल कर एक वक्त इंग्लैंड को मैच में वापस ला खड़ा किया था, लेकिन ब्रूक के आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम लक्ष्य को पाने में असफल रही। हैरी ब्रूक की इस पारी में 7 चौके शामिल रहे। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 17 गेंदों पर 33 रन बनाए, जिनमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार पारियों के बावजूद इंग्लैंड 20 ओवर में 3 विकेट पर 156 रन ही बना सकी और 7 रन से हार गई।
ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024: यूएसए पर वेस्टइंडीज की तूफानी जीत, शाई होप ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर बने मैच के हीरो
साउथ अफ्रीकी टीम की तरफ से कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए। ओटनील बार्टमैन और एनरिक नोर्टजे ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। मैच में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डी कॉक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड को 20 ओवरों में 164 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया था, जिसे पाने में इंग्लिश टीम नाकामयाब रही।