T20 World Cup 2024 क्या अपने 7-0 के हार के इतिहास को आज बदलने उतरेगी आयरलैंड की टीम या टीम Team India अमेरिकी पिच पर रचेगी इतिहास ?

तो वो घड़ी आ ही गई, जिसका सभी क्रिकेट प्रेमी टकटकी लगाए इंतजार कर रहे थे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया को खेलते देखने

नई दिल्ली: तो वो घड़ी आ ही गई, जिसका सभी क्रिकेट प्रेमी टकटकी लगाए इंतजार कर रहे थे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया को खेलते देखने का भारतीय फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है। आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के पहले मुकाबले की उलटी गिनती अब शुरू हो चुकी है। आज देखना ये दिलचस्प रहेगा, जो भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के खत्म हुए सीजन-17 में कई बड़े शॉट्स और बाउंड्री लगाते हुए नज़र आए थे, वो अमेरिका की पिचो पर क्या खास कमाल दिखा पाते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अब तक हुए मुकाबलों में बल्लेबाजों के लिए अमेरिका की पिच कुछ ज्यादा बेहतर नहीं दिखाई दी है। जहां आपने टी20 क्रिकेट के कई मुकाबलों में बड़े-बड़े स्कोर बनते और चेज करते हुए देखे होंगे, तो वहीं इस साल हो रहे इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐसा बिल्कुल भी देखने को नहीं मिल रहा है। अगर अफ़गानिस्तान और युगांडा के बीच हुए मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो, बाकी सारे मैचों में स्कोर लेवल काफी कम ही रहा है।

भारतीय टाईम के मुताबिक, आज रात 8 बजे आयरलैंड और भारतीय टीम मुकाबले के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क में  बनकर तैयार हुए नए नैसो काउंटी स्टेडियम में आमने-सामने होगी। भारतीय टीम की तरह ही आयरलैंड भी इस टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में अपना मैच खेलने उतरेगी। ऐसे में जीत से आगाज की चाहत जितनी टीम इंडिया के सीने में धधक रही होगी, उतनी ही आयरलैंड के सीने में भी। भई जाहिर सी बात है। इतने बड़े टूर्नामेंट में आखिर कोई टीम हारने के मंसूबे से तो नहीं उतरेगी।

खैर ये तो मैच शुरू होने के बाद ही पता चल पाएगा कि कौन किस पर कितना भारी पड़ने वाला है, लेकिन अगर टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों की बात की जाए तो, इसमे भारत का पलड़ा काफी भारी दिखाई देता है। चलिए आंकड़ों के जरिए जानते हैं। अब तक भारतीय टीम और आयरलैंड के बीच 7टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनका रिजल्ट कुछ इस तरह रहा है कि भारत ने इन सभी सात मैचों में जीत हासिल की है और अब 8वां मुकाबला आज खेला जाएगा।

क्या आयरलैंड की टीम अब तक के इस इतिहास को बदलने में कामयाब होगी या नहीं ये तो मुकाबला शुरू होने के बाद ही पता चल पाएगा। अगर भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो, रोहित शर्मा (कप्तान) सूर्यकुमार यादव, त्रषभ पंत, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांडया, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा खेल सकते हैं!

वहीं आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान) लोर्कन टकर, एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग और बेन व्हाइट खेल सकते हैं!

ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024 श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका के Enrique Norkhia ने रचा इतिहास

अब देखना ये होगा कि इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से कौन जीत का सहरा अपने सर पर बंधवाने में कामयाब होगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांडया पर सभी कि निगाहें होंगी। वहीं बॉलिंग अटैक में बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव इन नई पिचों पर क्या नया कीर्तिमान गढ़ने में कामयाब होंगे ये भी देखा जाएगा।

Exit mobile version