नई दिल्ली। 2024 में होने वाले T20 World Cup का शेड्यूल घोषित हो गया। शुक्रवार को ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल घोषित कर दिया। जिसके अनुसार टूर्नामेंट 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका के कुल 9 शहरों में खेला जाएगा। इस बार इस टी-20 विश्व कप में कुल 20 टीमें शामिल है। टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस में खेल जाएगा।
29 दिनों में कुल 55 मुकाबले
टूर्नामेंट की शुरुआत एक जून को डालास में कनाडा और होम टीम अमेरिका के बीच के मुकाबला से होगा। भारत अपना पहला मुकाबला 9 जून को खेलेगा। भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में हैं, दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 20 टीमों के बीच कुल 55 मैच खेले जाएंगे, जिसमें ग्रुप स्टेज के 40 मैच,सुपर-8 स्टेज के 12 मुकाबले फिर सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर कुल 3 मुकाबले होंगे।
9 शहरों में होंगे T20 World Cup के मुकाबले
इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के 6 शहरों में कुल 41 मुकाबले होंगे, जबकि अमेरिका में बाकी के 14 मुकाबले होंगे। ये मुकाबले न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा डालास शहर त्रिनिदाद, गयाना, बारबाडोस, एंटीगुआ, सेंट विंसेंट और सेंट लुसिया सहित कुल 9 शहर में होंगे हैं।
भारत के सभी मैच अमेरिका में
इस बार टूर्नामेंट में 5-5 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) को एक ही ग्रुप में है। इसी ग्रुप में आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका भी हैं। भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) अपने सभी मैच अमेरिका में ही खेलेंगे। भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में करेगा। जिसके बाद भारत के अगले दो मुकाबले न्यूयॉर्क में ही होंगे। जहां वो 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा के साथ चौथा मैच फ्लोरिडा में होगा।
5 जून-भारत vs आयरलैंड
9 जून-भारत vs पाकिस्तान
12 जून-भारत vs अमेरिका
15 जून-भारत vs कनाडा
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज ने 2-2 बार जीता T20 World Cup
टीम इंडिया ने 2007 में पहली बार हुए T20 World Cup टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था, उसके बाद से टीम के हाथ सिर्फ निराशा ही लगी है। 2022 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब जीता था। सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकार्ड वेस्टइंडीज (2012 & 2016) और इंग्लैंड (2010 & 2022) के पास है। उसके बाद भारत,पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने भी 1-1 बार खिताब जीता है।