नई दिल्ली। इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर है. टीम इंडिया अंग्रेजों के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का शुरुआती 4 मुकाबला खेला जा चुका है. पाचंवा मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है. पांचवे टेस्ट के शुरुआती 2 दिनों का खेलों का समाप्त हो चुका है. इन दो दिनों में भारत जीत के करीब पहुंच गया है. फिलहाल भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर 255 रनों की बढ़त बना ली है.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG Live : दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड पर भारत का बढ़त, रोहित-शुभमन ने लगाए शतक
रोहित और शुभमन के बल्ले से शतक
गौरतलब है कि टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी पारी की शुरुआत युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने की. जायसवाल 57 रन जबकि रोहित शर्मा के बल्ले से 103 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं तीसरे नंबर पर शुभमन गिल बल्लेबाजी करने उतरे, इनके बल्ले से भी 110 रनों की शतकीय पारी निकली. इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान के बल्ले से भी हाफ सेंचुरी निकली. इस समय क्रीज पर कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह टिक कर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका
बता दें कि भारत के पास सीरीज में लगातार चार टेस्ट मुकाबला जीतने का मौका है. दरअसल टेस्ट इतिहास में अब तक 3 बार ही ऐसा हुआ है, जब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शुरुआती मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया ने वापसी की है. दरअसल पहला मुकाबला हारने के बाद 5 मैचों के सीरीज को 4-1 से जीतने का कारनामा पिछली बार इंग्लैंड ने ही किया था. साल 1912 में इंग्लैंड ने ऐसा किया था, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दो बार साल 1897/98 और 1901/02 में पहला मैच हारने के बाद सीरीज को 4-1 से जीत पाने में कामयाब हो पाई है.
यह भी देखे- Ghaziabad News : गाजियाबाद वासियों को जल्द मिलने जा रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम | Breaking