नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का शुरुआती 4 मुकाबला हो चुका है, इसमें भारतीय टीम 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. अभी सीरीज का आखिरी मैच खेलना बाकी है. पांच दिवसीय ये मुकाबला 7 मार्च से शुरु होगा. शुरुआती टेस्ट खेलने के बाद भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट से आराम दिया गया था, लेकिन आखिरी मैच के लिए उनकी वापसी हुई है. जसप्रीत की वापसी से भारतीय टीम पहले से और ज्यादा खतरनाक हो गई है.
यह भी पढ़ें- PM Modi in Bengal : बंगाल में पीएम मोदी की हुंकार ‘एनडीए सरकार 400 पार’
हिमाचल के धर्मशाला में होगा आखिरी मैच
बता दें कि मेहमान इंग्लैंड टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज को भारत पहले ही जीत चुका है. अब सीरीज का आखिरी मैच औपचारिकता मात्र है. इसको जीतकर टीम इंडिया सीरीज को 4-1 से अपने नाम करना चाहेगी. आखिरी मैच के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. टेस्ट श्रृखंला का शुरुआती तीन मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया था. इस दौरान उनके नाम 17 विकेट दर्ज हुए. आखिरी पांच दिवसीय टेस्ट मुकाबला 7 मार्च से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा.
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर
गौरतलब है कि दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगातार 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल सकते हैं. कई महत्वपूर्ण मौके पर वो टीम को विकेट निकालकर भी देते हैं. बुमराह अपने सटीक यॉर्कर के लिए भी जाने जाते हैं. अगर उनके टेस्ट करियर की बात करें तो इन्होंने अभी तक कुल 35 मैच खेला है. इसमें उन्होंने 20.39 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत से कुल 157 विकेट चटकाए हैं. इन्होंने कुल 10 बार पांच बल्लेबाजों को आउट किया है.
यह भी देखें- PM Modi Visit In West Bengal : PM मोदी बोले- TMC का अर्थ ‘‘तू, मैं और करप्शन है |Shubhendu Adhikari