नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में हुए क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. भारत को ये हार वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली है. लेकिन अब भारतीय टीम के पास इस बड़ी हार का बदला लेने का मौका है. दरअसल टीम इंडिया को वर्ल्ड कप ठीक बाद 23 नवंबर यानी गुरुवार से पांच मैचों की टी-20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है.
सूर्यकुमार यादव को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है. खास बात ये है कि इसमें टीम इंडिया के नेतृत्व की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को मिली है. इस समय सूर्यकुमार यादव टी-20 के आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 है. ऐसे में उनके पास फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार का बदला लेने का अच्छा मौका है.
यह भी देखें:- UttarKashi Tunnel Rescue : कुछ ही घंटों में पूरा होगा रेस्क्यू ..| Uttrakhand News
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दिया 5 विकेट से मात
भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया बनी. वहीं उपविजेता टीम भारत रहा. टीम इंडिया ने इस आईसीसी टूर्नामेंट में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारत ने अपने लीग मैच के सभी मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करके सेमीफाइनल मैच में भी जीत दर्ज की है और इसके बाद सबसे बड़े मुकाबले वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. हालांकि यहां पर भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से बड़े हार का सामना करना पड़ा है.
पूरे वर्ल्ड कप में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन
बता दें कि लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन की हर तरफ चर्चा हो रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने पूरे वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और लगातार 10 मैचों में जीत दर्ज की. लेकिन फाइनल में कंगारू टीम के हाथों 6 विकेट से बड़ी हार का सामना पड़ा था. हालांकि आईसीसी के बेस्ट प्लेइंग 11 टीम में कुल 6 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. लेकिन वहीं दूसरे तरफ ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दो खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया गया है.