नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इस श्रृखंला को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम कर लिया है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर यानी रविवार के दिन खेला गया. इस नजदीकी मुकाबले को भारतीय क्रिकेट टीम ने 6 रनों से अपने नाम किया. इस श्रृखंला के जीत के साथ ही भारत ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल का दुख थोड़ा कम किया.
चिन्नास्वामी ने खेला गया आखिरी मुकाबला
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना दिए. ऑस्ट्रेलिया के पांचों बल्लेबाजों को सफलता प्राप्त हुई.
यह भी पढ़े – Election: तीन बड़े राज्यों में आते हुए दिखाई दे रही है बीजेपी, जबकि के एक में कांग्रेस
श्रेयस अय्यर ने खेली सबसे अर्धशतकीय पारी
भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की. जायसवाल ने 21 रनों की तो वहीं गायकवाड़ ने 10 रनों की पारी खेली. इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों पर 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं अंत में जितेश शर्मा और अक्षर पटेल ने क्रमशः 24 और 31 रन बनाए. इनती बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए.
8 विकेट पर 154 रन ही बना सकी मेहमान टीम
161 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की तरफ से ट्रेविस हेड ने 28 रन बनाए. वहीं टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बेन के बल्ले से निकला. जिन्होंने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेटे नुकसान पर 154 रन ही बना सकी. इस तरही टीम ने आखिरी टी-20 मैच को 6 रनों से गवां दिया. भारत ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया.