सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद KL Rahul को मैदान पर डांटने के चलते टीम के मालिक संजीव गोयनका ट्रोल!

हर साल के आईपीएल सीजन में कुछ न कुछ तो अलग देखने को मिल ही जाता है। (KL Rahul) मतलब इंडियन प्रीमियर लीग में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हुए साल 2008 से

नई दिल्ली: हर साल के आईपीएल सीजन में कुछ न कुछ तो अलग देखने को मिल ही जाता है। (KL Rahul) मतलब इंडियन प्रीमियर लीग में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हुए साल 2008 से अब तक देखे जा चुके हैं। इस टूर्नामेंट में एक और बड़ा रिकॉर्ड अब कायम हो गया है वो भी ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक आईपीएल के बाहर भी कोई टीम या खिलाड़ी नहीं बना पाए हैं। आईपीएल 2024 के मैच नंबर 57 में दो खिलाड़ियों के सबसे तेज रन बनाने की पारी देखने को मिली। इस साझेदारी को जिसने भी देखा वो इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाया।

हम बात कर रहे हैं 8 मई यानी बीते बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले की। हैदराबाद में हुए इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हुए नज़र आए। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। (KL Rahul) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड ओर अभिषेक शर्मा ने मिलकर 58 गेदों में 166 रन के स्कोर को बड़ी आसानी से चेज कर लिया। इन रनों को बनाने की गति इतनी तेज रही, जिसके चलते पुरुषों के टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा दस ओवर का स्कोर रहा।

इस साझेदारी में अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर 75 रन बनाए, जिनमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस दौरान अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट 267.85 का रहा। वहीं ट्रेविस हेड ने तूफानी पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 89 रन बना डाले। हेड की इस पारी में 8 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। इस मुकाबले में हेड का स्ट्राइक रेट 296.66 का रहा। इस मैच में जहां, एक तरफ किसी टीम को तूफानी पारी के साथ खेलते हुए किसी खेमे में खुशियां दिखाई दी तो वहीं दूसरा खेमा हताश और इस तूफानी पारी को रोकने में नाकामयाब सा नज़र आया।

इस बीच सोशल मीडिया पर केएल राहुल (KL Rahul) और लखनऊ की टीम के मालिक संजीव गोयनका के बीच हुई बातचीत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। किसी भी मुकाबले में किसी को जीत या किसी को हार मिलती है, लेकिन हार जाने के बाद टीम के खिलाड़ियों के साथ बुरा बर्ताव करना किसी को भी शोभा नहीं देता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका केएल राहुल से बड़े रूड तरीके से बात करते हुए नज़र आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में संजीव गोयनका को केएल राहुल पर बुरी तरह भड़कते हुए देखा जा रहा है। क्रिकेट का हर एक फैन इस तरह के व्यवहार को गलत बता रहा है। गोयनका के इस बिहेवियर पर कई सवाल सोशल मीडिया पर खड़े किए जा रहे हैं। केएल राहुल से इस तरीक की बात करना कमेंटेटर को भी पसंद नहीं आया। कमेंटेटर भी ये कहने से खुद को रोक नहीं पाए की इस तरह की बातचीत ड्रेसिंग रूम में भी की जा सकती है।

ये भी पढ़ें :- क्या अंपायर का गलत डिसीजन बना राजस्थान रॉयल्स की हार की बड़ी वजह, Sanju Samson को आउट देने पर उठे सवाल!

हार और जीत किसी भी खेल के दो पहलू है। अगर कोई टीम जीत जाती है, तो उसकी जीत को देखकर बौखलाना और अपनी हारी हुई टीम का और मनोबल तोड़ना किस तरह के व्यवहार को बताता है। आपकी इस पर क्या राय है।

Exit mobile version