IND vs ENG 3rd Test: मोहम्मद सिराज की बदौलत 319 रनों पर सिमटी इंग्लैंड, डकेट ने बनाया बड़ा शतक

मोहम्मद सिराज photo

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुजरात के सौराष्ट्र स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और इंग्लैंड को गेंदबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 445 रन बनाए और जवाब में मेहमान टीम 319 रनों पर ऑलआउट हो गई. अब भारतीय क्रिकेट टीम इस समय क्रीज पर दूसरे इनिंग की बल्लेबाजी कर रही है.

यह भी पढ़ें- Farmers Protest 2.0: किसानों द्वारा ‘भारत बंद’ आह्वान का दिखा मिला-जुला असर, समर्थन में ग्रेटर नोएडा से निकला पैदल मार्च

इंग्लैंड के खिलाफ सिराज ने कराई वापसी

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम एक समय तीन विकेट के नुकसान पर 224 रन बना दिया था. खास बात ये रही कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ये स्कोर मात्र 40 ओवर में ही बना दिया था. लेकिन लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जादू देखने को मिला. इन्होंने टीम को वापसी कराने में काफी अहम भूमिका निभाई. सिराज ने पहले गेंदबाजी पारी में 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

इंग्लैंड ने दिखाई बैजबॉल क्रिकेट की झलक 

गौरतलब है कि गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में भारत और मेहमान टीम के बीच हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. 15 जनवरी को शुरु हुए टेस्ट मैच का दूसरे दिन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम था, हालांकि भारत ने बाद में वापसी की. दरअसल तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड टीम ने अपने बैजबॉल क्रिकेट की झलक दिखाई थी.

डकेट के बल्ले से निकला बड़ा शतक

मैच के दूसरे दिन इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट का बड़ा शतक देखने को मिला. इन्होंने 151 गेंदों पर 153 रनों की पारी खेली. इनके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर कप्तान बेन स्टोक्स का रहा, जिन्होंने 41 रन बनाए. लेकिन इंग्लैंड कुछ बढ़त नहीं बना पाई और 319 रनों पर ही सिमट गई. सिराज के अलावा रवींद्र जडेजा को भी दो सफलता मिली. पहले पारी में इनके बल्ले से शतक भी निलका था.

Exit mobile version