
PM-किसान योजना की शुरुआत के बाद से, केंद्र सरकार अब तक 20 किस्तें जारी कर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त को किसान सम्मान निधि (PM -किसान) योजना की 20वीं किस्त जारी की थी। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी के 9.7 करोड़ किसानों के खातों में 20वीं किस्त के रूप में 20.84 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए थे। योजना की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित की जाती है। इसमें पात्र किसान परिवार के एक सदस्य को सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्त में दिए जाने की व्यवस्था है। इस योजना को केंद्र सरकार किसानों के लिए चलाती है। जो किसान इस योजना के लिए पात्र होते हैं वे इस योजना से जुड़ सकते हैं। योजना से जुड़े किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं।
आज दोपहर 1:30 बजे PM किसान योजना की 21 किस्त का इंतजार खत्म होगा। प्रधानमंत्री मोदी 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित करेंगे। लेकिन यह राशि उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिसका नाम लाभार्थी सूची में होगा। जिन किसानों ने E-KYC नहीं की है। उन्हें यह राशि नहीं मिलेगी। इसके अलावा जिन भी किसानों का बैंक अकाउंट आधार से नहीं जुड़ा है उनका पैसा भी अटक सकता है।
OTP द्वारा PM-किसान योजना की e-KYC कैसे करें?
-
अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र खोलें
-
PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ:
pmkisan.gov.in -
होमपेज पर दाईं तरफ “Farmers Corner” नाम का सेक्शन मिलेगा
-
उसमें “e-KYC” पर क्लिक करें
-
e-KYC पेज खुलने पर अपना Aadhaar Number डालें
-
नीचे लिखा होगा:
“Enter Aadhaar linked mobile number for OTP” -
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है, तो
“Get OTP” पर क्लिक करें -
आधार-लिंक्ड मोबाइल पर 6-अंकों का OTP आएगा
-
प्राप्त ओटीपी को दिए गए बॉक्स में दर्ज करें
-
फिर “Submit OTP” पर क्लिक करें
- यदि सब सही है, तो स्क्रीन पर दिखेगा:
“e-KYC Successfully Completed”