गाजीपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का खेल हो रहा है. इस योजना के लाभार्थियों से पैसों की वसूली की जा रही है. रिपोर्टर की माने तो लाभार्थियों से 10-15 रुपए की वसूली की जा रही है. इसके बाद उनके नाम पर आवास किया जा रहा है. वहीं इसके अलावा इस योजना में मजदूरी का किश्त भी अभी पूरा नहीं चुकाया जा चुका है.
यह भी पढ़ें- Amethi: अमेठी में स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा- जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वो ढूंढ रहे हैं न्याय
योजना में 10 से 12000 रुपए तक की हो रही वसूली
यूपी के गाजीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के मोहम्मदाबाद ब्लाक के ग्राम सभा गौसपुर में प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नियमों को ताख पर रखकर एक बहुचर्चित योजना में धांधली का काम किया जा रहा है. दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी लाभार्थियों से 10 हजार से लेकर 12000 की वसूली का मामला प्रकाश में आया है.
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पंचायत नाली निर्माण
बता दें कि आए दिन जनपद में लगातार ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में वसूली होती नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी इस पर चुपी साधे बैठे हैं. गरीब तबके के लोगों का आवास के नाम पर शोषण होता है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की कानो तक जू नहीं रेंगती है. वही ग्राम पंचायत में हो रहा नाली का निर्माण भी भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया.
यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir
मुख्य विकास अधिकारी ने दिया जांच का आदेश
गौरतलब है कि दोएम दर्जे की ईंट और सफेद बालू से नाली का निर्माण कराया जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने घटिया निर्माण को लेकर काफी आक्रोश जताया है. इस मामले मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है. दरअसल इसको लेकर यहां के मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.