उस दौर में कसौटी जिंदगी की ने कई बार कई अवॉर्ड के साथ TRP में बाजी मारी थी। खैर इस सीरियल के बारे में काफी बातें हैं जिसे फिर कभी बताएंगे, लेकिन अब आपको कसौटी के एक ऐसे किरदार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बिना ये सीरियल अधूरा ही लगता था। लगता है आप समझ ही गए हम किसके बारे में बात करने जा रहे हैं अगर नहीं समझे तो चलिए कहानी को आगे बढ़ाते हैं।
कसौटी में वैंप बनकर छा जाने उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia Struggle life) ने कोमोलिका का किरदार इतने अच्छे से निभाया था, जिसके बाद कई सीरियलों में वैंप के किरदार दिखाए जाने लगे थे और ये परंपरा आज भी चल रही है लेकिन कोमोलिका के कैरेक्टर को आज भी कोई टक्कर नहीं दे पाता है। क्या आप जानते हैं टीवी पर दूसरों को घरों में आग लगाने वाली कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia Struggle life) की रियल लाइफ कितने दुखों से भरी रही हैं। कैसे 16 साल की उम्र में ही शादी हो जाने के बाद इस एक्ट्रेस को पति ने दो बच्चों के साथ 18 साल की उम्र में ही छोड़ दिया था।
चलिए जानते हैं गमों से भरी रही एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia Struggle life) की लाइफ के बारे में। कसौटी के अलावा आपने इस एक्ट्रेस को कई हिट सीरियल्स में एक्टिंग करते हुए देखा होगा, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उर्वशी की जिंदगी में दुखों के काले घने बादल छाए हुए थे।
16 साल की उम्र में शादी करने के बाद इस एक्ट्रेस ने कई सपने संजोए थे लेकिन वो कहते हैं न हर किसी के सपने साकार नहीं हो पाते। ऐसा ही कुछ उर्वशी के साथ भी हुआ। उनकी शादी भी लंबी नहीं चल पाई थी और महज 18 साल की उम्र में ही उनका तलाक हो गया था। बताया जाता है जिस टाइम पर उनका तलाक हुआ था, उस दौरान वो प्रेग्नेंट थीं।
19 साल की उम्र में ही इस एक्ट्रेस ने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया था। पिता का साया सर पर न होने के बावजूद उर्वशी ढोलकिया ने अकेले ही दोनों बच्चों की परवरिश की। 19 साल की उम्र से लेकर आज 44 साल का हो जाने पर भी उर्वशी सिंगल मदर बनकर ही दोनों बेटों के साथ रहती हैं।
ये भी पढ़ें :- मिस इंडिया बनने वाली पहली एक्ट्रेस Nutan के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप!
कई हिट सीरियल्स में परफॉर्म करने वाली उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia Struggle life) पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 6 की विनर भी रह चुकी हैं। कोमोलिका बनकर पहचान बनाने वाली इस एक्ट्रेस ने इस बात को सच करके दिखाया है अगर औरत किसी चीज को कर गुजरने पर आ जाए तो उसे करके ही छोड़ती है। बच्चों के सर पर पिता का साया न होने के चलते उर्वशी ने दोनों बच्चों को आज अपने दम पर सक्सेस किया हुआ है।