IND vs ENG: 15 फरवरी से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच, सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

टेस्ट टीम photo

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. श्रृखंला का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है. इसमें दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीत लिया है, अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा. बाकी के तीन मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है.

यह भी पढ़ें- India vs England : भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच के आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जाने किसे मिला पहली बार मौका

सीरीज कब्जाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

बता दें कि राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस मुकाबले को जीतकर भारत सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम तीसरे टेस्ट को जीतकर श्रृखंला में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बना लेगी.

तीसरा टेस्ट मुकाबला खेलेंगे ये खिलाड़ी

बता दें कि बीसीसीआई ने बताया की सीनियर सलेक्शन कमेटी के बैठक में टीम को लेकर हुई चर्चा के बाद भारत और इंग्लैंड के लिए भारतीय खेमे का ऐलान किया गया. जारी टीम लिस्ट पूर्वत ही है. लेकिन अगले तीन मैचों के लिए आकाश दीप को भारतीय टीम में जगह मिली है. वहीं विराट कोहली बाकी के सभी मैचों में अपने निजी कारणों के चलते बाहर रहेंगे. उनके अनुपस्थिति में सरफराज अहमद और रजत पाटीदार ने अपनी जगह बनाई है.

आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप.

Exit mobile version