अब क्या होगा AAP का? Delhi Excise Policy Scam में ED की अगली चार्जशीट में होगा नाम

the-whole-party-is-in-jail-aap-also-targeted-in-delhi-excise-policy-scam-name-to-be-in-eds-next-chargesheet

Delhi Excise Policy Scam: दिल्ली शराब नीति घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत के बाद ईडी अब अपनी अगली चार्जशीट में आम आदमी पार्टी (AAP) को भी आरोपी बनाने वाली है। मंगलवार को मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर चल रही सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि एक्साइज पॉलिसी मामले में दायर होने वाली अगली चार्जशीट में आम आदमी पार्टी (ED Chargesheet Against AAP) को भी आरोपी बनाया जाएगा। ईडी ने सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि शराब नीति मामले में सुनवाई में देरी के लिए आरोपी लगातार कोशिश कर रहे हैं।

21 मई तक के लिए बढ़ी सिसोदिया की न्यायिक हिरासत

26 फरवरी 2023 को CBI ने करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उन्हें हिरासत में लिया था। सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। 7 मई 2024 को सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ा दी गई थी। वहीं अब कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 21 मई तक के लिए बढ़ा दी है।

अरविंद केजरीवाल भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार

दिल्ली आबकारी नीति के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मार्च 2024 में गिरफ्तार किया था। अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। हालांकि, शुक्रवार 10 मई को लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी। अब अरविंद केजरीवाल को 2 जून को फिर सरेंडर करना होगा।

अब तक 16 हाई प्रोफाइल लोगों की गिरफ्तारी 

बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति के कथित शराब घोटाले (Delhi Excise Policy Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अब तक 16 हाई प्रोफाइल लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, AAP सांसद संजय सिंह और BRS नेता के. कविता को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था। संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

यह भी पढ़ें : न CM ऑफिस जा सकेंगे, न कोई फाइल साइन करेंगे… सुप्रीम कोर्ट ने इन शर्तों पर दी Arvind Kejriwal को जमानत

Exit mobile version