सुरंग से मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने पर इन बॉलीवुड स्टार्स ने जताई खुशी

पिछले 17 दिनों से एक ख़बर हर न्यूज चैनल और न्यूज पेपर की फ्रंट लाइन बनी हुई थी वो था आखिर सुरंग के अंदर से कब और कैसे मजदूर बाहर निकाले जाएंगे।

Tunnel

Tunnel

नई दिल्ली: पिछले 17 दिनों से एक ख़बर हर न्यूज चैनल और न्यूज पेपर की फ्रंट लाइन बनी हुई थी वो था आखिर सुरंग के अंदर से कब और कैसे मजदूर बाहर निकाले जाएंगे। देश भर में लोग इन मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने की प्रार्थना कर रहे थे। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को आखिरकार 17वें दिन बाहर निकाल लिया गया और तब जाकर पूरे देश ने राहत की सांस ली। मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने के बाद बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में भी खुशी देखने को मिल रही है।

मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के बाद पूरे देश ने राहत की सांस ली है। मजदूरों के सुरंग से बाहर आने के बाद सभी देशवासी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी खुशी देखने को मिल रही है। अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी इस खुशी को जाहिर किया है।

अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, फंसे हुए 41 लोगों को बचाए जाने के बारे में जानकर मैं पूरी तरह से खुशी और राहत से अभिभूत हूं। बचाव दल के प्रत्येक सदस्य को बड़ा सलाम। कमाल कर दिया। यह एक नया भारत है और हम सभी बहुत गर्व महसूस करते हैं। जय हिन्द।

अभिषेक बच्चन (Bollywood) ने भी ट्विटर पर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, उत्तरकाशी सिल्क्यारा सुरंग में फंसे हमारे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए अथक प्रयास करने वाले सभी बचाव कर्मियों और सभी एजेंसियों को बहुत-बहुत आभार और उससे भी बड़ा सलाम। जय हिन्द।

ये भी पढ़ें :- Vicky Kaushal ने बताया फिल्मों में निभाए गए अपने सबसे बुरे किरदार के बारे में

आपको बता दें, पिछले 17 दिनों से श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए प्रायस किए जा रहे थे। बीते 12 नवंबर की सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर उत्तरकाशी में बन रही सिलक्यारा-डंडालगांव टनल का एक हिस्सा भरभराकर धंस गया था। मलबा करीब 60 मीटर तक फैल गया था और टनल से बाहर निकले का रास्ता ब्लॉक हो गया था। इसके कारण अंदर काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए थे।

Exit mobile version