नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मुकाबला 15 फरवरी से खेलना है. इससे पहले शुरुआती दो टेस्ट खेला जा चुका है. इसमें से एक में मेहमान मेहमान इंग्लैंड और एक में एक मेजबान इंग्लैंड को जीत मिली है. ऐसे में सीरीज अभी 1-1 से बराबर चल रहा है. तीसरे टेस्ट को जीतने वाली टीम 5 मैचों की टेस्ट श्रृखंला में 2-1 की बढ़त बना लेगी. इसके लिए इंग्लैंड की टीम ने अपना प्लेइंग-11 तय कर लिया है.
यह भी देखें- IND vs ENG: 15 फरवरी को होगा तीसरा टेस्ट, जानिए कैसी होगी टीम इंडिया की बल्लेबाजी?
गुजरात के सौराष्ट्र में होगा तीसरा टेस्ट
बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां से दोनों टीमों को सीरीज में बढ़त लेने का अच्छा मौका है. दोनों टीमों के बीच ये बाइलेट्रल सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेला जा रहा है. अगर टीम को टेस्ट क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनानी है तो सीरीज को अपने नाम करना होगा.
टीम के स्टार प्लेयर तीसरे टेस्ट से बाहर
तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को लगातार झटके लगते जा रहे है. पहले विराट कोहली ने निजी कारणों की वजह से टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेलने का फैसला किया और फिर आई है कि केएल राहुल भी तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए है. हालांकि चयनकर्ताओं ने जब टीम का ऐलान किया था तो उसमे केएल राहुल का नाम रखा गया था पर उनका उपस्थिती मेडिकल टीम की मंजूरी पर रखी गई थी. इससे पहले केएल राहुल चोट की वजह से दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे. राहुल के साथ-साथ जडेजा की भी उपस्थिती मेडिकल टीम पर है.
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.
यह भी देखें- CM Yogi MuzaffarNagar Visit : बीजेपी ग्राम परिक्रमा यात्रा का करेंगे शुभारंभ | Gram Parikrama Yatra