इस तरह एक दूसरे को दिल दे बैठे थे Anant Ambani और राधिका मर्चेंट

इस वक्त हर न्यूज पेपर और वेब पोर्टल्स पर बस राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी (Anant Ambani) का नाम ही छाया हुआ है और भई ऐसा हो भी क्यों न आखिर देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के लाडले

Anant Ambani

नई दिल्ली: इस वक्त हर न्यूज पेपर और वेब पोर्टल्स पर बस राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी (Anant Ambani) का नाम ही छाया हुआ है और भई ऐसा हो भी क्यों न आखिर देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी की शादी जो होने जा रही है। अनंत और राधिका से जुड़ी हर ख़बर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो राधिका और अनंत की लव स्टोरी को जानना चाहते हैं। यानि कैसे दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़े इस बात को कई लोग जानना चाह रहे हैं तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं अनंत और राधिका की इस लव स्टोरी के बारे में।

ये सारे वो सवाल हैं जिन्हें हर कोई जानना चाह रहा है। इस वक्त गुजरात का जामनगर मीडिया के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना हुआ है और ऐसा हो भी क्यों न आखिर देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी जो है। इस शादी को यादगार बनाने के लिए मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने कई शाही इंतजाम किए हैं, जिसकी झलक हर नए दिन देखने को मिल रही है। इसी बीच अनंत (Anant Ambani) और राधिका कैसे करीब आए इस बात को लेकर भी लोगों के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है। राधिका और अनंत एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। साथ में दोनों ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। स्कूल टाइम से ही दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। इसके बाद कॉलेज टाइम पर भी दोनों की दोस्ती बरकरार रही।

ये भी पढ़ें :- सितंबर में Deepika Padukone बनेंगी मां पोस्ट शेयर कर फैंस को दी जानकारी

राधिका मर्चेंट ने जहां, अमेरिका की New York University से ग्रेजुएशन की तो वहीं अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने US की Brown यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कंप्लीट की। पढ़ाई पूरी होने के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती बनी रही और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का ये भी दावा है कि 2022 में इस जोड़े के रोके के दौरान परिवार ने ये भी कहा था कि अनंत-राधिका के बीच पिछले कुछ सालों से ही जान-पहचान बढ़ी। अब ये मुलाकात बचपन की थी, या कुछ साल पहले की, लेकिन इनके बीच का बॉन्ड तो हर समय स्ट्रॉन्ग ही नज़र आया है।

Exit mobile version