IND vs ENG: एंडरसन के साथ तुलना करने पर ये क्या बोल गए बुमराह, हर जगह हो रही चर्चा

जसप्रीत बुमराह... PHOTO

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया. इसके लिए दूसरे मैच में उनको मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. वहीं अच्छे प्रदर्शन का इनाम उनको टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज के रूप में मिला. इसी बीच उनकी तुलना इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से होने लगी. एंडरसन से तुलना करने पर बुमराह ने कुछ ऐसा बोला कि, उनकी चर्चा होने लगी.

यह भी पढ़ें- Delhi: ईडी के समन का जवाब नहीं देने के मामले में केजरीवाल को लेकर आज कोर्ट का फैसला, आतिशी ने लगाया बड़ा आरोप

जसप्रीत बुमराह ने सहजता से कही ये बात

दरअसल जब जसप्रीत बुमराह से 41 वर्षीय जेम्स एंडरसन से कॉम्पटीशन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत ही सहजता से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वास्तव में एक क्रिकेटर से पहले मैं उनका फैन हूं. अगर कोई अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो उसको बधाई दें. मैं स्थिति, विकेट को देखकर सोचता हूं कि मेरे पास क्या विकल्प है और मुझे क्या करना चाहिए.

शुरुआती दो टेस्ट में बुमराह का शानदार प्रदर्शन

बता दें के इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह का अच्छा प्रदर्शन उनको शीर्ष टेस्ट गेंदबाज के रूप में बना दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के पहले पारी में जसप्रीत बुमराह को सफलता प्राप्त हुई थी, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इस तरह पहले टेस्ट में उनको कुल 6 सफलता हाथ लगी थी. अगर दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो 2 फरवरी से शुरु दूसरे टेस्ट के पहले पारी में जसप्रीत के हाथों 6 सफलता लगी थी, जबकि भारत के दूसरे गेंदबाजी पारी में उन्होंने तीन बैट्समैन को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.

यह भी देखें- Sanjay Singh Breaking : Delhi High Court जमानत याचिका पर सुनाएगी फैसला | Delhi Liquor Case |Breaking

Exit mobile version