BHIM App: आपने हाल ही में सुना होगा की Paytm पर हाई कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद लोगों के Paytm को यूज़ करना कम कर दिया है और इसी मौके का फायदा उठाते हुए BHIM UPI App ने बढ़िया कैशबैक ऑफर को लांच कर दिया है. आपको बता दें की BHIM UPI App को यूज़ करने से आपको करीब 700 रूपए का कैशबैक मिल सकता है.
750 रुपये तक का गारंटीड कैशबैक
भारत में निर्मित BHIM App अपने यूजर्स को 750 रुपये तक का गारंटीड कैशबैक दे रहा है लेकिन याद रहें यह ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए ही लागू किया गया है. BHIM UPI App के इस ऑफर को हर तरह के मर्चेंट पेमेंट के लिए उपलब्ध कराया गया है, जिसमें ट्रैवल और फूड के खर्चों को भी शामिल किया गया है. इसके साथ ही अगर आप ऐप का इस्तेमाल अपने पेट्रोल, डीजल और CNG ईंधन का पेमेंट करने के लिए कर रहे तो उस पर भी आपको 1% तक का कैशबैक दे रहा है.
BHIM App पर चलने वाले इस आफर का यूजर्स सिर्फ 31 मार्च 2024 तक ही फायदा उठा सकते हैं, ऐसे में आप यह जान लीजिये की क्या करने पर आपको मिलेगा 750 रूपए तक का कैशबैक.
Rupay Credit Card यूज़ करने पर भी मिलेगा ऑफर
Rupay Credit Card का इस्तेमाल करके किसी भी तरह का Merchant UPI Payments (किसी दुकान पर पेमेंट करना) करने पर BHIM एप द्वारा 600 रुपये का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपका Rupay Credit Card BHIM एप से लिंक होना जरूरी है. अगर आप ऐसा करते है तो आपको 100 रुपये का कैशबैक तुरंत ही मिल जायेगा.
फूड, ट्रेवेल पेमेंट करने पर भी है ऑफर
अगर आप फूड और ट्रैवल से जुड़ी किसी भी चीजों के लिए 100 रुपये से ज्यादा का पेमेंट करते है तो आपको 30 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके लिए आप Railway Ticket Booking, Taxi, Cabs, Bus Tickets आदि के लिए BHIM UPI का यूज़ कर सकते है. फूड कैटेगरी के लिए आप किसी रेस्टोरेंट, फ़ूड प्लाजा, और खाने पीने की चीज़ो पर UPI क्यूआर कोड को स्कैन करके भी पेमेंट करेंगे तो आपको कैशबैक मिलेगा.