Bareli: बरेली Bareli के श्यामगंज इलाके में शुक्रवार को गहमागहमी के बीच तनाव का माहौल बन गया था. शाम होते-होते तनाव की स्थिति ज्यादा ही बिगड़ गई और Bareli के श्यामगंज इलाके में भीड़ ने दुकानों पर पत्थर से हमला बोल दिया जिससे दहशत का माहौल बन गया. इलाके में पुलिस फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है. पता चला है कि भीड़ ने वहां से जाने वाले एक बाइक सवार को रोक कर उसकी पिटाई कर दी गई.
मौलाना तौकीर के समर्थन में जुटी भारी भीड़
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने के आरोप लगाते हुए शुक्रवार को अपनी गिरफ्तारी देकर विरोध जताया और इसके पहले वह अपने घर से इस्लामियां मैदान के पास आला हजरत मस्जिद गए और वहां पर उन्होंने जुमे की नमाज अदा की और फिर इसके बाद पुलिस को गिरफ्तारी देकर विरोध जता दिया.
मौलाना तौकीर के समर्थन में वहां पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की और हंगामा भी किया. इसके बाद मौलाना ने अपील की तब वहां से भीड़ चली गई. इस पूरे मामला होने के बाद शाम को लगभग 4 बजे श्यामगंज में कुछ अराजकतत्वों की भीड़ ने बवाल करते हुए वहां पर पथराव और तोड़-फोड़ कर दी. मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची और भीड़ को दर किनार किया.
सेक्टर जोनल सिस्टम जिले में लागू
हल्द्वानी में बवाल होने के बाद और जुमें की नमाज को देखते हुए डीएम रविंद्र कुमार ने पूरे जिले में सेक्टर जोनल सिस्टम को लागू कर दिया है. जिससे जगह जगह पुलिस- मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है. चौक-चौराहों पर भी नाकेबंदी की गई है. पुलिस फोर्स अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद खड़े हैं.
जिला के पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भ्रामक सूचना पर अनावश्यक रूप से परेशान नही होना है. कानून व्यवस्था को लेकर ऐसी कोई सूचना मिलती है तो आप तत्काल अपने नजदीकी थाना-तहसील या जिला प्रशासन को सूचना दे. अनावश्यक चौक-चौराहों पर भीड़ न जमा करें.