Tech Ki Khabar: आधार कार्ड Aadhar Card के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए UIDAI ने आधार कार्ड को लॉक करने की सुविधा प्रदान की है लेकिन इसके बारे में अभी बहुत ही कम लोगों को पता है. आधार कार्ड Aadhar Card एक ऐसा दस्तावेज है जो आज के समय मे लगभग देश के सब लोगों के पास है. आधार कार्ड आपके लिए पहचान पत्र तो है ही लेकिन उसके साथ-साथ देश के सभी नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है.
जब इस जरूरी दस्तावेज का गलत इस्तेमाल होने लगे तो बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके रोक-थाम के लिए UIDAI ने आधार कार्ड को लॉक करने की सुविधा दी है जिसके विषय में देश के बहुत ही कम लोगों को जानकारी है. आप अपने आधार कार्ड को दों तरीके से लॉक कर सकते है.
मोबाइल के जरिए ऑनलाइन तरीके से अपने आधार कार्ड को लॉक कैसे करें…
- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाकर क्लिक करें (https://uidai.gov.in)
- अब ‘My Aadhaar’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब Aadhaar Services सेक्शन से जाकर ‘Aadhaar Lock/Unlock’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद ‘Lock UID’ के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें.
- अब इसके बाद अपना आधार नंबर, नाम और पिन कोड फिल करें.
- इसके बाद ‘Send OTP’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- जिसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगी और ओटीपी डालें.
- अब इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा.
SMS के जरिए अपने आधार कार्ड को लॉक कैसे करें…
- आधार कार्ड से लिंक अपने मोबाइल नंबर से 1947 पर मैसेज भेजे.
- आधार कार्ड से लिंक नंबर से GETOTP और आधार नंबर के आखिरी का 4 डिजीट लिखकर 1947 पर सेंड करें.
- अगर आपके आधार कार्ड का नंबर 123456789987 है तो आपको GETOTP 9987 लिखकर मैसेज भेजे.
- ओटीपी आने के बाद LOCKUID OTP के साथ आधार के लास्ट 4 डिजीट लिखकर मैसेज करें.
- अगर आपका आधार नंबर 123456789987 है और OTP नंबर 123456 है तो आपको LOCKUID 9987 123456 लिखकर भेजना है.
- जिसके बाद आपका आधार कार्ड सही तरीके से लॉक हो जाएगा.