Maharashtra: आज महाराष्ट्र में पीएम मोदी, देश के सबसे बड़े समुद्री ब्रिज अटल टनल का करेंगे उद्घाटन

pm modi PHOTO

मुंबई। प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी यानी शुक्रवार को महाराष्ट्र दौरे पर है. यहां पर वो देश की सबसे बड़े समुद्री ब्रिज ‘ अटल सेतू ‘ उद्घाटन करने वाले हैं. 17 किलोमीटर लंबे इस 6 लेन हाइवे से मुंबई से नवी मुंबई तक के 2 घंटे का सफर 20 मिनट में हो जाएगा. खास बात ये है कि इस ब्रिज पर गाड़ियों से सिर्फ 250 रुपए टोल खर्च करना होगा. पीएम मोदी 12.15 बजे नासिक पहुंचे यहां पर वो 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया. वहीं इसके बाद वो 3.30 बजे वो देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में 17 किमी लंबे 6 लेन हाइवे का निर्माण करेंगे. इससे देश की आर्थिक राजधानी के मुंबई के अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा.

8700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत

Mumbai Trans Harbour Link मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेगा. पुल के निर्माण के बाद मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा के समय में भी बचत होगी. पुल के उद्घाटन के साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी ‘ईस्टर्न फ्रीवेज ऑरेंज गेट’ को मरीन ड्राइव से जोड़ने वाली सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे. इस 9.2 किलोमीटर लंबी सुरंग को 8,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जाएगी. प्रधान मंत्री आज महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे जिलों को पेयजल आपूर्ति, कई रेल परियोजनाओं, ‘सांताक्रूज इलेक्ट्रॉनिक एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन’- विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईईपीजेड एसईजेड) के लिए ‘भारत रत्नम’ (मेगा कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर) आदि परियोजनाएं का भी शुभारंभ करेंगे.

Exit mobile version