दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक का आज दूसरा दिन, शाह- 75 साल, 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखें

Amit Shah

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की चल रही दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक का आज दूसरा दिन है. जिसमें Amit Shah ने चल रहे अधिवेशन में आज अपने संबोधन के समय कहा ‘पहली बार देश का गौरव पूरी दुनिया महसूस कर रहा है. दुनिया में भारत के लोग कहीं पर भी जाए, तो वहां के लोग कहते हैं कि आप मोदी के भारत से आए है न.

Amit Shah ने बैठक के समय अपने संबोधन में कहा कि ’75 साल में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखें हैं. देश में हर सरकार ने अपने कार्यकाल मे समय के आनुसार विकास करने की पूरी कोशिश की है. लेकिन आज मैं बिना किसी कन्फ्यूजन के कह सकता हूं कि समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति का विकास करने का काम केवल मोदी जी के 10 सालों के कार्यकाल में हुआ है.

जेपी नड्डा ने कहा-

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चल रहे अधिवेशन की बैठक मे अपने संबोधन की शुरुआत राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को पूरे देश में त्योहार के रुप में मनाया गया जिससे यह एक नए युग की शुरुआत है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण भारतीय जनता पार्टी का संकल्प था.

यह भी पढ़े:Farmer Protest: किसानों का आंदोलन आज चौथे दिन भी जारी, मामले पर चर्चा के लिए सरकार ने मांगा समय

सुप्रीम कोर्ट के 9 नवंबर 2019 को दिए हुए फैसले के बाद से  पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का गठन किया गया था, जिसके बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया गया और सिर्फ चार सालों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा राममंदिर में कर दी गई.

अगले चुनाव में दो खेमे आमने-सामने -शाह

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि ‘दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज का एक वोटबैंक की तरह कांग्रेस और इंडीया अलायंस ने बहुत इस्तेमाल किया, लेकिन उन्हें पहली बार सम्मान और हिस्सेदारी देने का काम भाजपा सरकार ने किया है. पहली बार देश का गौरव पूरी दुनिया महसूस कर रही है. दुनिया में इस पहचान को बनाने का काम हमारे नेता नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया है. पूरे देश के सामने 2047 तक विकसित राष्ट्र  बनाने का लक्ष्य भी रखा है.

उन्होंने आगे कहा कि मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि अगले चुनाव में दो खेमें आमने-सामने हैं.. एक तरफ है मोदी जी के नेतृत्व में NDA का गठबंधन तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व में सारी परिवारवादी पार्टियों का घमंडिया गठबंधन… ये घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का पोषक है…और भाजपा एवं NDA गठबंधन राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलने वाला गठबंधन है.

मैं कांग्रेस को चेतावनी देता हूं- Amit Shah

अमित शाह (Amit Shah) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि ‘भाजपा में बूथ का काम करने वाला एक व्यक्ति देश का राष्ट्रपति भी बन सकता है और प्रधानमंत्री भी बन सकता है…ये सहूलियत केवल भाजपा में ही उपलब्ध है…क्योंकि हमने पार्टी को लोकतांत्रिक बनाकर रखा है.

आगे उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को चेतावनी देता हूं…कि आप रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकराकर केवल इस ऐतिहासिक पल का हिस्सेदार बनने से नहीं कतराएं बल्कि अपने देश को महान बनाने की प्रक्रिया से खुद को दूर कर लिया है…देश की जनता देख रही है और इसे याद भी रखेगी.

पीएम मोदी ने कहा-

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने आज हर क्षेत्र में उच्चाधिकार हासिल किया है और अब हर भारतीय को विकसित भारत के लिए एक महत्वपूर्ण संकल्प के साथ जोड़ दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे सपने और संकल्प विशाल होंगे और हमनें भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है. मोदी ने आगे कहा कि विपक्ष के दल योजनाओं को पूरा नहीं कर सकते हैं, लेकिन उनके पास झूठे वादों का कोई जवाब नहीं है, फिर उन्होंने आगे कहा कि केवल भाजपा और NDA गठबंधन ने ही विकसित भारत के सपने को देखा है.

यह भी पढ़े: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुए केजरीवाल, बजट के बाद 16 मार्च को कोर्ट में होगी शारीरिक उपस्थिति

मिशन शक्ति के तहत देश में महिला सशक्तिकरण का माहौल तैयार होगा. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से परंपरागत कला से जुड़ी महिलाएं सशक्त होंगी. गांव के पास ही बेहतर स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बनेगा, तो बेटियां खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगी. पिछले 10 वर्षों में साहसिक निर्णयों और दूरगामी निर्णयों के समय रहा है, सदियों से लटके काम पूरे किए गए हैं. 500 वर्षों के इंतजार के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ..सात दशकों के इंतजार के बाद देश को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली..चार दशकों के बाद वन रैंक वन पेंशन का अनुदान मिला..तीन दशकों के बाद लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण मिला..दशकों से नए संसद भवन की जरूरत थी, जो हमने पूरी की.

विद्यासागर महाराज को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने कहा कि नड्डा जी के माध्यम से मैं आप सभका अभिनंदन करता हूं…आज मैं समस्त देशवासियों की तरफ से संत शिरोमणि आचार्य श्री पूज्य विद्यासागर महाराज को श्रद्धा और आदरपूर्वक नमन करते हुए श्रद्धांजलि देता हूं. उनकी समाधि लेने की सूचना मिलने के बाद उनके अनुयायी शोक में हैं…हम सभी शोक में हैं.. मेरे लिए तो यह एक व्यक्तिगत क्षति जैसा है, वर्षों तक मुझे व्यक्तिगत रूप से अनेक बार उनसे मिलने और उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिला है. ये मेरा सौभाग्य रहा है कि पिछले 50 से भी ज्यादा वर्षों से मुझे देश के गणमान्य आध्यात्मिक मूर्तों का आशीर्वाद पाने का अवसर मिला है. इसलिए मैं उस शक्ति को जानता हूं, अनुभव करता हूं.

यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: अपने बेटे और कई विधायक साथियों के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं कमलनाथ..

 

 

 

Exit mobile version