Unique Snake : छत्तीसगढ़ में पाया गया दुर्लभ सांप, इसकी खूबसूरती देखकर लोग हुए हैरान

Unique Snake

Unique Snake : ‘छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा जिला’ अपनी खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य, घने जंगलों और ‘खनिज संपदा’ के लिए जाना जाता है. हाल ही में बैलाडीला ( Unique Snake ) की ऊंची पहाड़ियों में एक अनोखा और दुर्लभ प्रजाति का सांप पाया गया है. इस सांप का नाम ‘अहेतूल्ला लौंडकिया’ है. यह सांप अपनी अलग खूबसूरती के लिए जाना जाता है. बता दें कि यह एक वाइन स्नैक है. वन विभाग और प्राणी संरक्षण कल्याण समिति ने सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है.

इससे पहले साल 2019 में यह सांप (Unique Snake) असम और ओडिशा में पाया जा चुका है. लेकिन छत्तीसगढ़ में यह पहली बार नजर आया है. इस सांप को लेकर शोध की तैयारी की जा रही है. बैलाडीला की पहाड़ियों में NMDC के स्क्रीनिंग प्लांट में यह सांप नजर आया है.

प्रजातियां –

Unique Snake
Unique Snake

प्राणी संरक्षण कल्याण समिति के सदस्य अमित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैलडीला की पहाड़ी में NMDC के स्क्रीनिंग प्लांट में यह सांप मिला है. जो एक वाइन स्नैक है. बता दें कि पूरे भारत में वाइन स्नैक की केवल 7 से 8 प्रजातियां पाई जाती हैं. लेकिन यह सांप दुर्लभ है. इसका आकार काफी अलग है और दिखने में काफी खूबसूरत भी है.

कैसा है इसका आकार ?

इस सांप की लंबाई (Unique Snake) की बात करें तो यह करीब 4 से साढ़े चार फीट लंबा होता है. इसका रंग हल्का भूरा होता है. इस सांप की पहचान इसके सिर से होती है. यह काफी खूबसूरत और आकर्षक आकार का होता है.

ये भी पढ़ें : Ajab Gajab : दुल्हन का हाथ थामें स्टेज पर ले जा रहा था दूल्हा, तभी दूल्हन ने मां – बाप के सामने की ऐसी हरकत, रिश्तेदारों को भी आ गई शर्म

Exit mobile version