UP Crime : लखनऊ में विधायक के आवास से युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में स्थित विधायक निवास में एक युवक का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है, और उसके शरीर पर कई चोट के निशान पाए गए हैं।

Lucknow News, Lucknow Police, murder in Lucknow, murder in MLA residence premises

UP Crime : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज स्थित विधायक आवास परिसर में एक शव मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

शव पर मिले गहरे चोटों के निशान

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है, और युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच आंकी जा रही है। शव पर कई गहरे जख्म के निशान मिले हैं, लेकिन मौत की वास्तविक वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की पहचान के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

लखनऊ की डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि शव हुसैनगंज स्थित बर्लिनघटन चौराहे के पास विधायक निवास परिसर में मिला है। इसे परिसर के कर्मचारियों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव विधायक निवास परिसर के ओसीआर में सीढ़ियों के पास मिला है। डीसीपी त्यागी ने बताया कि शव देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Jaunpur बारावफात में लगे फिलिस्तीन के नारे, पुलिस हुई अलर्ट… एफआईआर

डीसीपी ने दी ये जानकारी

डीसीपी सेंट्रल के अनुसार, अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव की पहचान के लिए उसकी तस्वीरें पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सर्कुलेट कर दी हैं। उन्होंने बताया कि शव पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि युवक की मौत कैसे हुई। डीसीपी ने कहा कि इस घटना में युवक के साथ किसी प्रकार की अनहोनी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि युवक की पहचान के बाद स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगी।

Exit mobile version