UP Crime News : जेल से छूटने के बाद पत्नी को उतारा मौत के घाट, बलकटी से किया वार, फिर की खुदखुशी

UP News

UP News

UP Crime News : सहारनपुर ( UP News के नागल क्षेत्र से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने जेल से छूटने के बाद अपनी पत्नी की बलकटी से वार कर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर लटक गया.

बताया गया कि पत्नी ने घर में घुसने नहीं दिया जिस कारण वह गुस्से में आकर पत्नी और दोनों बेटों को जान से मारने पर उतारू हो गया. वह आधी रात में घर पहुंचा और पत्नी पर बलकटी से वार किया. जिसके बाद उसने खुद भी खुदखुशी कर ली.

विस्तार से जानें पूरा मामला…

दरअसल, गांव निवासी सोमपाल 42 पुत्र अतरु 4 साल पहले सुसराल पक्ष की तरफ की बेटी के साथ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट ( UP Crime News ) में जेल चला गया था. करीब 4 महीने पहले उसकी मां ने उसकी जमानत कराई. लेकिन जेल से छुटने के बाद उसकी पत्नी ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. जिस कारण गुस्साए सोमपाल ने आधी रात को आकर दोनों बेटों और पत्नी को जान से मारने की फिराक में आया.

सोमपाल रात के 2 बजे घर में बलकटी लेकर घुस आया और बेटों अनिकेट ( 17 ) और सूरज ( 18 ) पर हमला करने लगा. बच्चों को बचाने के लिए उसकी पत्नी कोशल ( 40 ) सामने आ गई. सोमपाल ने उसकी गर्दन पर बलकटी से हमला किया जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं दोनों बेटों के शोर मचाने से आस पास के लोग जाग गए. जब तक वह सभी घटनास्थल पर पहुंचते आरोपी सोमपाल ( UP Crime News ) ने बरामदे में लगे कुंडे से रस्सी के सहारे फंदे पर लटक कर जान दे दी. जब पड़ोसियों को इसकी खबर हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी निरीक्षक कुसुम भाटी ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. हादसे के बाद से दोनों बच्चे सहम से गए हैं.

Exit mobile version