UP News: गुरुवार देर रात मवाना के मेरठ रोड स्थित गोल्डन एवेन्यू कॉलोनी में बदमाशों ने हमला कर दिया। उन्होंने कॉलोनी के गार्ड को बंधक बनाकर लूटपाट की। चोरों ने ट्रांसफार्मर के सामान और गार्ड की बंदूक भी लूट ली।
वारदात को (UP News) अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना के 5 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शुक्रवार को एसपी देहात ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की, गार्ड से बयान लिए और लूटी गई बंदूक व अन्य सामान की जानकारी हासिल की।
मवाना के मेरठ रोड स्थित गोल्डन एवेन्यू कॉलोनी में गुरुवार देर रात बदमाशों ने गार्ड मनोज और उसके साथी को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर का सामान और बंदूक लूट ली। वारदात के बाद बदमाश कॉलोनी की दीवार तोड़कर फरार हो गए।
शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसपी देहात तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरी घटना का जायजा लिया। गार्ड मनोज ने पुलिस को बताया कि रात करीब 12:30 बजे बदमाश दीवार फांदकर कॉलोनी में दाखिल हुए थे और उसे व उसके साथी को बंधक बनाकर लूटपाट की।
यह भी पढ़े: Shimla: नेमप्लेट पर कांग्रेस दो फाड़, जानिए कहां मचा बवाल
जब पुलिस कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पहुंची, तो पाया कि कैमरों की डीवीआर भी गायब थी। एसपी देहात ने पुलिस को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए हैं और चोरी हुए सामान का विवरण जुटाया जा रहा है। गार्ड से मिली जानकारी के आधार पर जांच शुरू हो गई है, और पुलिस ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।