नई दिल्ली: कभी पत्ते कभी पॉलिथीन तो कभी साइकिल की चेन इन सबसे अपने आउटफिट्स बनाकर फेमस होने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) अब एक ऐसा नाम बन चुकी है, जिसे सोशल मीडिया यूज करने वाला लगभग अब हर शख्स जानने लगा है! उर्फी अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग स्टाइल से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खिंचवाना बखूबी जानती है।
अपने अजीबोगरीब फैशन के चलते कई बार उर्फी जावेद (Urfi Javed) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है लेकिन इसके बावजूद उर्फी हैं कि बाज ही नहीं आती हैं। लोगों के बुरे कमेंट और रिएक्शन देखने के बाद भी उर्फी फिर से एक नए अवतार में नज़र आ ही जाती हैं।
एक बार फिर से इस हसीना को अतरंगी स्टाइल में स्पॉट किया गया है लेकिन इस बार उर्फी (Urfi Javed) एक ऐसा रूप धारण किए हुए दिखीं, जिसे देखा तो सभी लोगों ने लेकिन कोई उनके पास जा नहीं सका।
दरअसल, इस बार उर्फी जावेद ऑक्टोपस जैसी ड्रेस पहने हुए नज़र आईं। इस ड्रेस को देखकर हर कोई उनकी क्रिएटिविटी का मुरीद हो गया। देखने में ये ड्रेस तो थोड़ी अजीब लगी लेकिन उसमें उर्फी की क्रिएटिविटी ने पैप्स के सभी कैमरों का ध्यान अपनी और बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
गैलेक्सी की तरह दिखने वाली इस ड्रेस में उर्फी जावेद के चारों तरफ ऑक्टोपस जैसे विंग्स मूवमेंट करते हुए दिखाई दिए। उर्फी का ये ऑक्टोप्स वाला लुक देखकर हर कोई हैरान दिखा। ड्रेस के विंग्स में होती मूवमेंट के चलते इस अदाकारा के पास तो कोई जा न सका लेकिन सभी ने उन्हें अपने कैमरों कैद जरूर किया।
ये भी पढ़ें :- Vishal Pandey और लवकेश कटारिया का क्लिप अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर डाला लिखा, ये दूध के धुल्ले
आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब उर्फी जावेद इस तरह के आउटफिट में नज़र आई हो, इससे पहले भी वह ऐसी ही कई अजीबोगरीब ड्रेस में देखी जा चुकी है।