ग्राउंड पर सरेआम पेशाब करना इस खिलाड़ी को पड़ा भारी

मैच के दौरान एक खिलाड़ी को पेशाब करना भारी पड़ गया। आप सोच रहे होंगे कि इसमें गलत क्या है? असल में गलती खिलाड़ी के पेशाब करने में नहीं थी

नई दिल्ली: मैच के दौरान एक खिलाड़ी को पेशाब करना भारी पड़ गया। आप सोच रहे होंगे कि इसमें गलत क्या है? असल में गलती खिलाड़ी के पेशाब करने में नहीं थी, बल्कि उसने जिस जगह को चुना, वही परेशानी का कारण बन गई। ये घटना क्रिकेट की नहीं, बल्कि फुटबॉल की है और यह अजीब वाकया पेरू में खेले जा रहे लोअर डिवीजन टूर्नामेंट कोपा पेरू से जुड़ा है।

खेल के मैदान पर अजीब घटनाएं कभी-कभार हो जाती हैं। खासकर फुटबॉल में, लेकिन जो घटना पेरू के फुटबॉल ग्राउंड पर हुई, वह काफी अलग है। यह घटना कोपा पेरू टूर्नामेंट के दौरान एटलेटिको अवाजुन और कैंटोलाओ एफसी के बीच खेले गए मैच में हुई।

ये अजीब मामला खेल के 71वें मिनट में रिकॉर्ड हुआ। जब एटलेटिको को एक कॉर्नर मिला। इसी समय कैंटोलाओ के गोलकीपर को हल्की चोट लगी, जिससे खेल कुछ समय के लिए रुक गया। इस मौके का फायदा उठाते हुए, कॉर्नर फ्लैग के पास खड़े सबास्टियन म्यूनोज ने मैदान के कोने की दीवार पर पेशाब करना शुरू कर दिया, मानो ये खिलाड़ी जैसे इसी पल का इंतजार कर रहा था।

ये भी पढ़ें :- सावधान अगर पीते हैं ज्यादा सिगरेट तो अभी छोड़े, होंठ में भी हो सकता है कैंसर! नई रिसर्च से आया सामने

म्यूनोज की इस हरकत को देख कैंटोलाओ के खिलाड़ियों ने तुरंत रेफरी से शिकायत की। रेफरी ने इस पेशाब की घटना को देखते हुए तुरंत एक्शन लिया और सबास्टियन म्यूनोज को रेड कार्ड दिखा दिया। बता दें, कि रेड कार्ड मिलने का मतलब होता है, कि खिलाड़ी को तुरंत मैदान छोड़ना पड़ता है और इसके साथ ही उन्हें अगले मैच से भी बाहर किया जा सकता है!

Exit mobile version