Donald Trump: क्या कमला से हारे ट्रंप? तीसरी बहस से किया इंकार… बताई ये वजह

US Election 2024: ABC News पर दोनों उम्मीदवारों ने अर्थव्यवस्था, इमिग्रेशन, अबॉर्शन, टैक्स, विदेश नीति, रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास युद्ध पर गंभीर बहस की। इमिग्रेशन और अर्थव्यवस्था के मुद्दों पर ट्रंप ने अधिक मुखर और प्रभावी ढंग से अपनी राय व्यक्त की। जबकि कमला अबॉर्शन, टैक्स, युद्ध और लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर अधिक प्रभावी थीं।

US Election 2024

US Election 2024: गुरुवार को, रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि वह डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के साथ तीसरी राष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं लेंगे। ट्रंप ने कहा कि वह जून के आखिरी हफ्ते में जो बिडेन के साथ और 10 सितंबर को कमला के साथ प्रेसिडेंशियल डिबेट जीत चुके हैं, इसलिए तीसरी डिबेट की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने तीसरी डिबेट में हिस्सा लेने के कमला के अनुरोध को खारिज कर दिया है। अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।

‘मैंने दो डिबेट जीती हैं’

फिलाडेल्फिया में एबीसी न्यूज चैनल पर मंगलवार को ट्रंप और कमला के बीच दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। इस डिबेट में ट्रंप को कमला के सवालों पर बैकफुट पर आकर अपना बचाव करना पड़ा। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि डिबेट में कमला का प्रदर्शन ट्रंप से बेहतर रहा। गुरुवार को एरिजोना में एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि ‘क्योंकि हमारी दो डिबेट हो चुकी हैं और ये दोनों डिबेट हमारे लिए सफल रहीं, इसलिए अब तीसरी डिबेट नहीं होगी। तीसरी डिबेट के लिए बहुत देर हो चुकी है, वोटिंग शुरू हो चुकी है।’

तीसरी बहस नहीं होगी- ट्रंप

सोशल मीडिया ‘ट्रुथ सोशल’ पर अपने पोस्ट में पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि हैरिस ने तीसरी बहस (US Election 2024) की मांग की है, जिसका मतलब है कि वह मंगलवार को हुई तीसरी बहस हार गई हैं और इस हार से उबरने के लिए वह तीसरी बहस चाहती हैं। पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, ‘बहस के बाद किए गए सर्वेक्षणों से पता चलता है कि मैं कॉमरेड कमला हैरिस के खिलाफ जीत गया हूं और इसके तुरंत बाद उन्होंने तीसरी बहस की मांग की। अब तीसरी बहस नहीं होगी।’

बहस में कमला का प्रदर्शन ज्यादा प्रभावी रहा

एबीसी न्यूज चैनल पर दोनों (US Election 2024) उम्मीदवारों के बीच अर्थव्यवस्था, आव्रजन, गर्भपात, टैक्स, विदेश नीति, रूस यूक्रेन और इजरायल-हमास युद्ध पर तीखी बहस हुई। अर्थव्यवस्था और आव्रजन जैसे मुद्दों पर ट्रंप ने ज्यादा मुखरता और प्रभावी ढंग से अपने विचार रखे। जबकि गर्भपात, टैक्स, युद्ध, लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर कमला हावी रहीं। पूरी बहस में कमला ज्यादा प्रभावी नजर आईं। खासकर ‘प्रोजेक्ट 2025’ पर ट्रंप घिरे नजर आए और उन्होंने खुलकर अपना बचाव किया।

यहां पढ़ें: शेयर बाजार में सतर्कता बढ़ी: NSE ने निवेशकों के लिए जारी किया अहम अलर्ट

क्या है ‘प्रोजेक्ट 2025’

दरअसल, हैरिस ने ‘प्रोजेक्ट 2025’ को लेकर अमेरिकी लोगों को आगाह किया और इसे ‘खतरनाक प्रोजेक्ट’ बताया। 900 पन्नों की इस रिपोर्ट को ‘ट्रंप प्रोजेक्ट 2025’ कहा जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह ट्रंप प्रशासन का अगले चार सालों के लिए एक तरह का ‘ब्लू प्रिंट’ है। कमला ने दावा किया कि अगर ट्रंप चुनाव जीतते हैं तो वे इस प्रोजेक्ट को लागू करेंगे। इस प्रोजेक्ट का नाम बहस में आते ही ट्रंप इससे खुद को अलग करते नजर आए। ट्रंप ने कहा कि उनका इस प्रोजेक्ट से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इसमें कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें हैं लेकिन उन्होंने इसे पढ़ा नहीं है और वे इसे पढ़ना भी नहीं चाहते हैं, उनका इसे आगे पढ़ने का इरादा भी नहीं है।

Exit mobile version