Israel-Hamas War: भारी खतरे के बीच तेल अवीव पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से की मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति PHOTO

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ज्यादा सुरक्षा में रहने वाले शख्स अमिरेकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध के बीच तेल अवीव पहुंच चुके हैं. कई अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यहां पर बाइडेन की जान को खतरा हो सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि फिलिस्तीन की आंतकी संगठन हमास की तरफ से हो रहे मिसाइल अटैक के रेंज में तेल अवीव भी आता है. लेकिन इन सबके बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के शहर तेल अवीव पहुंच चुके हैं. वहीं यहां पर उनका स्वागत इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहूं ने बड़ी की गर्मजोशी से किया.

इजरायल के पीएम और राष्ट्रपति ने किया स्वागत

मिडिल ईस्ट में इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध के बीच अमरेकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के शहर तेल अवीव पहुंच चुके हैं. यहां के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर जो बाइडेन का स्वागत इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहूं और राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने किया.

10 दिनों से जारी है इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध 

मिडिल ईस्ट देश इजरायल और फिलिस्तीन के बीच की जंग पूरे दुनिया के लिए सिरदर्द बना हुआ है. पिछले 10 दिनों से जारी इस जंग की शुरुआत फिलिस्तीन के आतंकी समूह हमास के अटैक के बाद हुआ. हमास द्वारा कुछ ही समय में हजारों की संख्या में रॉकेट दागे गए और फिर कई आतंकवादी इजरायल में घुसकर कत्लेआम करना शुरु कर दिया, इसके जवाब में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान कर दिया.

यह भी पढ़ें- World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास! इस मामले में डिविलियर्स को पछाड़ेंगे

लाखों लोगों ने युद्धस्थल से किया पलायन 

सभी देश युद्ध स्थल पर फंसे अपने नागरिकों को बाहर निकालने में जुट गए. इसी बीच इजरायल के सैनिकों ने गाजा पट्टी पर हमला करना शुरु कर दिया और लाखों लोग दक्षिण की तरफ पलायन करने लगे. युद्ध विराम की खबरों के बीच इजरायल ने सीज फायर से पूरी तरह से इंकार कर दिया है.

Exit mobile version