Uttar Pradesh: उरई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कुठौंद थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव में एक पिता ने आरोप लगाया है कि गांव के एक व्यक्ति ने तंत्र विद्या के जरिए उनके परिवार के तीन बच्चों को बेसुध कर दिया है। बेसुध बच्चों का इलाज चल रहा है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
तंत्र विद्या से बेसुध हुए दो बच्चे
कुठौंद थाना क्षेत्र के पंडितपुर (Uttar Pradesh) के 40 वर्षीय विनोद शुक्ला मंगलवार को अपने 11 वर्षीय बेटे देव शुक्ला, 14 वर्षीय बेटी दिव्यांशी शुक्ला और 10 वर्षीय भतीजे राज शुक्ला को बेसुध अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।
वहां बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया। पीएससी के डॉक्टर सुरेश चंद्र ने बताया कि बच्चों को मानसिक रोग प्रतीत हुआ है और उन्हें मानसिक रोग विशेषज्ञ से उपचार की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़े: उन्नाव में हुआ भयानक हादसा, 2 स्कूल बसों के आपस में टकराने से 40 बच्चे हुए घायल
पुलिस कर रही मामले की जांच
विनोद शुक्ला ने बताया कि उनके बच्चे पिछले 10 दिनों से परेशान हैं, कभी चिल्लाने लगते हैं तो कभी बेहोश हो जाते हैं। परिवार में भय का माहौल है और आसपास के लोग इसे देवतानी चक्कर का प्रभाव मानते हैं। झाड़-फूंक कराने पर बच्चे गांव के राजकुमार तिवारी का नाम लेते हैं। फिलहाल तीनों बच्चों का इलाज जारी है।
क्षेत्राधिकारी जालौन शैलेंद्र कुमार वाजपाई ने बताया कि पंडितपुर गांव में तंत्र विद्या से बच्चों के बीमार होने की सूचना मिली है और थानाध्यक्ष मामले की जांच कर रहे हैं। विधिक कार्रवाई की जाएगी।