Uttar Pradesh: कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि न देने पर अखिलेश यादव पर खूब भड़के सीएम योगी, जानें क्या कहा?

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया है।

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनके PDA के नारे पर तीखा हमला किया है। बुधवार को सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश यादव ने राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता और पिछड़े वर्ग के सम्मानित नेता, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि नहीं दी।

लेकिन दुर्दांत माफिया मुख्तार अंसारी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यही अखिलेश यादव के PDA का असली चरित्र है।

क्या यही पीडीए का असली चेहरा है?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित हिंदू गौरव दिवस कार्यक्रम में सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा प्रमुख ने कल्याण सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी, लेकिन कई हिंदुओं की हत्या में शामिल रहे दुर्दांत माफिया मुख्तार अंसारी की मजार पर फातिहा पढ़ने जरूर गए। क्या यही पीडीए का असली चेहरा है?

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा के पीडीए पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इस गठबंधन का असली चरित्र बालिकाओं के साथ हो रहे अपराधों में साफ झलकता है। उन्होंने अयोध्या और कन्नौज की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन्हीं घटनाओं से इनका असली चेहरा उजागर होता है। जब तक हम सब एकजुट होकर इनका मुकाबला नहीं करेंगे, ये जनता को इसी तरह धोखा देते रहेंगे और उन्हें छलते रहेंगे।

Exit mobile version