Uttar Pradesh: फर्रुखाबाद में टला बड़ा रेल हादसा, डिरेल होने से बची ट्रेन, जांच में जुटे अधिकारी

देर रात ड्राइवर की सूझबूझ से यह हादसा टल गया। रेलवे अधिकारियों ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। घटनास्थल से एक बड़ा लकड़ी का टुकड़ा बरामद हुआ है। आशंका है कि अराजक तत्वों ने ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की है।

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: फर्रुखाबाद में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। ट्रेन चालक की सूझबूझ से यह हादसा होने से बच गया। आशंका है कि अराजक तत्वों ने कासगंज-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश की थी। घटना फर्रुखाबाद के भटासा रेलवे स्टेशन के पास की है।

ट्रैक पर पड़ा था लकड़ी का भारी टुकड़ा

कासगंज से फर्रुखाबाद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05389 बीती रात 11:18 पर कायमगंज स्टेशन से रवाना हुई थी। रेलवे की जानकारी के अनुसार, अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का भारी टुकड़ा रख दिया था। इंजन में लकड़ी फंसने के कारण ट्रेन करीब 25 मिनट तक घटनास्थल पर खड़ी रही।

रेलवे कर्मचारियों ने लकड़ी हटाने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया, और ट्रेन 12:04 पर शमशाबाद स्टेशन पहुंची। गार्ड और ड्राइवर ने इस घटना की सूचना स्टेशन पर दी।

यह भी पढ़े: Noida में अट्टा रेड लाईट के पास ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को कार ने मारी टक्कर, चालक फरार

हाल ही में कानपुर में हुआ था ट्रेन हादसा

अराजक तत्वों द्वारा ट्रैक पर बोटा रखने की आशंका जताई जा रही है। भटासा स्टेशन पर सीमेंट पटिया भी टूटने की खबर है। डॉग स्क्वॉड के साथ जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे की टीम जांच में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि हाल ही में कानपुर (Uttar Pradesh) के भीमसेन के पास साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे डिरेल हो गए थे, हालांकि उसमें कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था। यात्रियों को दूसरी ट्रेन से भेजा गया था।

Exit mobile version