Uttar Pradesh news: देश में लगातार हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे है और हार्ट अटैक का शिकार अब छोटे-छोटे बच्चे हो रहे है जिसके कारण वह इस दुनिया को अलविदा कर रहे है। ऐसा ही एक नया मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आया है। जहां कक्षा-3 में पढ़ने वाली मासूम बच्ची को अचानक से स्कूल में हार्ट अटैक आ गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
बच्ची को तुरंत हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया, मगर अफसोस डॉक्टरों ने उस मासूम बच्ची को देखते ही मृतक घोषित कर दिया, बच्ची के परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है, उन्होनें बताया कि कुछ दिन पहले उनकी बेटी की तबियत खराब थी।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, लखनऊ के महानगर जिले मे मोंट फ़ोर्ड स्कूल में 9 साल की मानवी सिंह नाम की बच्ची पढ़ती थी. मानवी कक्षा-3 की छात्रा थी। बच्ची स्कूल में खेल रही थी तभी अचानक से वह बेहोश हो गई और गिर पड़ी. स्कूल टीचर्स ने तुरंत उसे फातिमा अस्पताल में एडमिट करवाया, लेकिन तब तक मासूम बच्ची इस दुनिया को अलविदा कह चुकी थी. डॉक्टरों ने जानकारी दी कि हार्ट अटैक की वजह से मासूम बच्ची की मौत हुई है।
स्कूल की तरफ से मिली जानकारी
(Uttar Pradesh news) इस मामले में मोंटफोर्ट स्कूल की प्रिंसिपल जीनो अब्राहम ने बताया कि, बच्ची को फौरन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। मासूम बच्ची की मौत से हम सब को काफी अफसोस पहुंचा हैं, स्कूल में छुट्टी भी रखी गई है। उन्होनें बताया कि बच्ची पढ़ाई में काफी अच्छी थी. ये घटना से हमें काफी दुख पहुंचा है।
बता दें कि बच्ची के परिवार वालो की तरफ से किसी भी तरह की कार्रवाई की मांग नहीं की गई है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस को भी इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. फिलहाल क्षेत्र में इस घटना से सनसनी मची हुई है.
(यह खबर सूफिया ताहिर इन्टर्न द्वारा की गई है)