Uttar Pradesh: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल, उन्होंने कहा- अरबों रुपए खर्च करने….

स्वामी प्रसाद मौर्या

Uttar Pradesh: राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के नेता Swami Prasad मौर्य ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर टिप्पणी की जिस पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने सदन मे जमकर हंगामा कर दिया और उसके बाद  उन्होंने सदन की कार्यवाही पर रोक लगा कर राम मंदिर के विषय पर चर्चा कराने की मांग करने लगे. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भाजपा का था.

स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा-

समाजवादी पार्टी के नेता Swami Prasad मौर्या ने कहा कि भाजपा सरकार ऐसा प्रचार कर रही है. जैसे राम पहले थे ही नहीं, जबकि सच्चाई यह है कि राम की हजारों साल से पूजा होती रही है. उन्होंने आगे कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भाजपा का था जिसकी वजह से लाखों लोगों को वहां जाने से रोक दिया गया था. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब राम पहले से मौजूद हैं तो अरबों रुपए खर्च करने की क्या जरूरत थी?

इस पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने अपना विरोध जताया और उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ समाजवादी पार्टी के सदस्य को हाईकोर्ट जाना चाहिए. वो लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के विषय पर चर्चा कराने की मांग करने लगे. लेकिन पीठ ने उनकी इस मांग को अस्वीकार कर दिया था. बाद में स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में अभी तक अध्यक्ष का चयन नहीं हो पा रहा है. इसी तरह उत्तर प्रदेश के महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों में चल रही भर्ती में आरक्षण को नजरअंदाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए 11 फरवरी को जाएंगे पक्ष-विपक्ष के सभी विधायक

यह पहली बार नहीं था जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदुओं और सनातन को लेकर कुछ बोला है. वह लगातार श्रवण, हिन्दुओं और सनातन पर बालते रहे हैं. इसके पहले भी उन्होंने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर भी विवादित बयान दे चुके हैं.

Exit mobile version